
इंडिया रिपोर्टर लाइव
नई दिल्ली 16 जनवररी 2022। पहले टी20, फिर वनडे और अब टेस्ट… विराट कोहली एक-एक कर तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से या तो हट गए या हटा दिए गए. वो भी 4 महीने के भीतर. एक दिन पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट कर टेस्ट कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया. उनके इस फैसले पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के ट्वीट के बाद बाद वनडे और टी20 टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा ने भी एक पोस्ट शेयर कर विराट के इस फैसले पर अपनी बात रखी है। रोहित शर्मा ने ने विराट कोहली के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “शॉक्ड, लेकिन भारतीय कप्तान के रूप में सफल कार्यकाल के लिए बधाई. आगे के लिए बहुत शुभकामनाएं।
बता दें कि विराट ने टी20 विश्व कप से पहले सितंबर में इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था. इसके बाद रोहित को कप्तान बनाया गया था. वहीं, दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए रवाना होने से पहले बीसीसीआई ने रोहित को वनडे टीम का कप्तान बनाने के साथ-साथ टेस्ट की उप-कप्तानी भी सौंप दी थी. हालांकि, रोहित चोट के कारण पहले टेस्ट और फिर वनडे सीरीज से बाहर हो गए।
रोहित चोट के कारण द.अफ्रीका नहीं जा पाए
रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को टेस्ट टीम का उप-कप्तान बनाया गया था. राहुल ने जोहानिसबर्ग में हुए दूसरे टेस्ट में टीम की कप्तानी भी की थी. क्योंकि विराट पीठ में चोट के कारण दूसरा टेस्ट नहीं खेले थे. कोहली ने केपटाउन में हुए तीसरे टेस्ट में टीम में वापसी की और पहली पारी में 79 और दूसरी में 29 रन बनाए थे. बतौर कप्तान यह उनका आखिरी टेस्ट भी रहा. क्योंकि इस मैच में मिली हार के बाद विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर टेस्ट टीम की भी कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी।