अब बना सकेंगे 90 सेकेंड तक की फेसबुक रील्स, ये नए फीचर्स भी हुए लॉन्च

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 05 मार्च 2023। मेटा के स्वामित्व वाली सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने यूजर्स के लिए नई सुविधा को जारी कर दिया है। कंपनी ने नए क्रिएटिव एक्सप्रेशन फीचर्स को लॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से अब फेसबुक पर यूजर्स 90 सेकेंड तक की FB रील्स को अपलोड कर सकेंगे। बता दें कि पहले फेसबुक पर केवल 60 सेकेंड तक की रील्स को अपलोड करने की लिमिट थी। साथ ही क्रिएटर अब इंस्टाग्राम की तरह अपनी मेमोरी से आसानी से “रेडी-मेड” रील भी बना सकते हैं।

इंस्टाग्राम की तरह काम करेगा फेसबुक 

कंपनी ने फेसबुक पर अपने “मेटा फॉर क्रिएटर्स” अकाउंट से यह घोषणा की। कंपनी ने कहा कि अब फेसबुक यूजर्स एफबी रील्स में 90 सेकेंड तक की वीडियो को अपलोड कर सकेंगे, जो कि पहले केवल 60 सेकंड तक सीमित थी। कंपनी ने कहा कि क्रिएटर अब अपनी ‘मेमोरी’ से आसानी से “रेडी-मेड” रील भी बना सकते हैं, ठीक वैसे ही जैसे वे इंस्टाग्राम पर कर सकते हैं।

कंपनी ने एक नया “ग्रूव्स” फीचर भी पेश किया जो ऑटोमेटिक रूप से यूजर्स के वीडियो में स्पीड को गाने की ताल पर एलाइन और सिंक करता है। नए “टेम्पलेट्स” टूल के साथ, यूजर्स आसानी से ट्रेंडिंग टेम्प्लेट के साथ रील बना सकते हैं। बता दें कि यह फीचर्स पहले से ही मेटा के फोटो-वीडियो प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के लिए उपलब्ध हैं। अब इन्हें फेसबुक यूजर्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

मशीन लर्निंग मॉडल पर काम कर रहा मेटा

बता दें कि पिछले महीने ही मेटा ने घोषणा की थी कि कंपनी रील्स क्रिएटर्स को विज्ञापन देने के लिए मशीन लर्निंग मॉडल पर काम कर रही है। इस मॉडल का इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में अधिक पारदर्शिता प्रदान करने के लिए फेसबुक को अपडेट कर रहा है।इसकी मदद से कंपनी विज्ञापनों को डिस्ट्रीब्यूट करने और उनका सिलेक्शन करने में मदद लेने वाली है। कंपनी ने कहा कि टूल यह बताएगा कि हमारी तकनीकों पर आपकी गतिविधि मशीन लर्निंग मॉडल को कैसे सूचित कर सकती है जिसका उपयोग हम आपके द्वारा देखे जाने वाले विज्ञापनों को आकार देने और डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए करते हैं।

कैसे बनाएं फेसबुक रील?

फेसबुक पर भी इंस्टाग्राम की तरह ही रील बनाई जा सकती है। इसके लिए यूजर्स को अपने डिवाइस पर फेसबुक एप ओपन करना है। अब एप पर आपको रूम्स, ग्रुप और लाइव सेक्शन जैसे ऑप्शन मिलते हैं। सबसे आगे आपको Reel लिखा दिख जाएगा। रील पर क्लिक करें और अपने डिवाइस के कैमरे की मदद से वीडियो बनाएं। आप पहले से बनी वीडियो को भी स्टोरेज या गैलरी से एड कर सकते हैं। अब म्यूजिक आइकन पर क्लिक करके वीडियो में म्यूजिक लगा लें और डिस्क्रिप्शन लिखकर इसे शेयर कर दें। जानकारी के लिए बता दें कि जो रील्स आप फेसबुक पर अपलोड करते हैं उसे आप गैलरी में सेव और डाउनलोड भी कर सकते हैं। 

Leave a Reply

Next Post

जिनपिंग के तीसरे कार्यकाल पर लगेगी संसद की मुहर: चीन ने 5% आर्थिक विकास लक्ष्य तय किया, रक्षा बजट फिर बढ़ाया

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव बीजिंग 05 मार्च 2023। चीन ने रविवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए पांच प्रतिशत आर्थिक विकास लक्ष्य निर्धारित किया है। ये आंकड़ा अब तक के सबसे कम लक्ष्यों में से एक है। पिछले साल चीन की आर्थिक विकास दर केवल तीन प्रतिशत थी। तब […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र