उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की मूलभूत व्यवस्थाएं पूर्ण करने का निर्देश, संभागायुक्त ने समीक्षा बैठक ली

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

बिलासपुर 8 मार्च 2021। संभागायुक्त डाॅ. संजय अलंग ने आज संभाग में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की समीक्षा की। विडियों काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में उन्होंने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और स्कूलों के प्राचार्यांे को स्कूल खुलने के पूर्व सभी मूलभूत व्यवस्थाएं पूर्ण करने का निर्देश दिया।

बिलासपुर संभाग के 7 जिलों में 13 उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम के स्कूल संचालित है। जिसमें बिलासपुर जिले में 4, कोरबा में 3, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 2 और मुंगेली, रायगढ़ व जांजगीर चांपा जिले में 1-1 स्कूल संचालित है। संभागायुक्त डाॅ. अलंग ने अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति में हो रही लेट लतीफी पर गहरी नाराजगी जताई और उन्हें निर्देशित किया कि स्कूल खुलने के पूर्व सभी नियुक्तियां कर ली जाए। उन्होंने कोरबा जिले में पाली के अंग्रेजी माध्यम के स्कूल हेतु नियुक्ति प्रकिया में देरी पर कोरबा के जिला शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।

संभागायुक्त ने सभी अंग्रेजी स्कूलों के भवन, फर्नीचर, लैब, खेल कूद के मैदान, लाईब्रेरी, रनिंग वाटर आदि सुविधाओं की समीक्षा की। जिन अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के भवन अधूरे उन्हें तीव्र गति से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कई स्कूलों में रैंप निर्माण नहीं होने पर नाराजगी जताई और इसी माह तक रैंप निर्माण करने कहा।  उन्होंने निर्देशित किया कि स्कूलों में शिक्षक एवं छात्रों के बीच समन्वय बनाने के लिए उनके बीच निरंतर संपर्क स्थापित होना चाहिए। स्कूलों में छात्रों के सुविधा अनुसार लाईब्रेरी का समय सुनिश्चित करने कहा। आगामी 1 अप्रैल से परीक्षाएं प्रांरभ होगी। बोर्ड परीक्षा के संबंध में छात्रों की शंकाओं का समाधान करंे और उन्हें पूरा सहयोग प्रदान कर उनकी घबराहट दूर करें।

आगामी सत्र से संभाग के विभिन्न विकासखण्ड में  26 नए उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ होंगे। जिसमें बिलासपुर जिले में 4, मुंगेली में 2, कोरबा में 3, जांजगीर-चांपा  में 4, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1 और रायगढ़ में 8 और सक्ती में 4 स्कूल संचालित होंगे। इन स्कूलों के पंजीयन की कार्यवाही जल्द से जल्द करने का निर्देश संभागायुक्त ने दिया। पंजीयन के बाद रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रकिया भी प्रांरभ करने कहा। आगामी 16 जून से ये स्कूल खुलेंगे जिसके पूर्व भवन, उपकरण, फर्नीचर, लैब, पानी की सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक मंें उपायुक्त श्रीमती अर्चना मिश्रा, संयुक्त संचालक शिक्षा आर.एस. चैहान, उप संचालक आर.एन. हीराधर एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Next Post

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल महिला सम्मेलन में हुए शामिल

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव रायपुर 08 मार्च 2021। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजधानी के सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन में शामिल हुए। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री […]

You May Like

बहराइच में भीषण हादसा: बस ने ऑटो में मारी टक्कर, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत... आठ की हालत नाजुक....|....नासा के अधिकारी-कर्मचारियों को भी नहीं बख्श रहे ट्रंप, अब भारतीय मूल की डीईआई प्रमुख को किया बर्खास्त....|....धोनी बने सबसे उम्रदराज प्लेयर ऑफ द मैच, बतौर फील्डर बल्लेबाजों को आउट करने के मामले में भी रचा इतिहास....|....अंबेडकर जयंती के जुलूस के दौरान डीजे की आवाज को लेकर विवाद, गोलीबारी में एक की मौत....|....बिहार में भीषण सड़क हादसा, JDU नेता समेत 2 लोगों की मौत, कार के उड़े परखच्चे....|....दिल्ली की हवा पर गडकरी जताई चिंता, कहा- दिल्ली में तीन दिन रहने से इन्फेक्शन हो सकता है.......|....अमेरिका में पहली बार ‘हिंदूफोबिया’ पर कसा शिकंजा, घृणा अपराधों की सूची में किया गया शामिल....|....पाकिस्तानी नौका का पीछा करके पकड़ी 1800 करोड़ का ड्रग, तटरक्षक बल और गुजरात एटीएस को मिली कामयाबी....|....चीनी चिकित्सा उपकरणों का आयात 33% बढ़ा, AIMED ने केंद्र से की सुरक्षा शुल्क लगाने की अपील....|....रॉबर्ट वाड्रा की ईडी सामने पेशी, जमीन सौदे मामले में ईडी ने दूसरी बार भेजा था समन