वन तथा परिवहन मंत्री श्री अकबर द्वारा कवर्धा के 107 ई-रिक्शा चालकों को 5.35 लाख रूपए की राशि का वितरण

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

रायपुर, 31 जुलाई 2020 वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने आज राजधानी स्थित अपने निवास कार्यालय से कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन से प्रभावित लोगों को सीधी मदद पहुंचाते हुए कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के 107 ई-रिक्शा चालकों को 5 लाख 35 हजार रूपए की राशि का चेक विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से वितरित किया। इनमें जनपद पंचायत कवर्धा में 90 और बोड़ला जनपद पंचायत में 17 ई-रिक्शा चालकों में से प्रत्येक को पांच-पांच हजार रूपए का चेक वितरण किया गया। वन मंत्री श्री अकबर द्वारा इससे पहले भी कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत 275 फुटकर (छोटे-छोटे) व्यापारियों को फिर से व्यापार अथवा काम-धंधा शुरू करने के लिए 13 लाख 75 हजार रूपए का चेक प्रदान कर लाभान्वित किया गया है। कोरोना संकट के इस दौर में मंत्री श्री अकबर द्वारा अपने स्वेच्छा अनुदान मद से अब तक 382 जरूरतमंद लोगों को 19 लाख रूपए से अधिक राशि का वितरण कर मदद पहुंचाई गई है। इस अवसर पर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य महेश चंद्रवंशी भी उपस्थित थे।

वन, परिवहन मंत्री तथा कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर ने चेक वितरण करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन से प्रभावित लोगों को सीधी मदद पहुंचाने के लिए अनेक पहल और विशेष उपाय किए जा रहे हैं। इस दौरान प्रदेश के किसानों, गरीब मजदूरों सहित अंतिम छोर के व्यक्ति को हर संभव मदद पहुंचाने के लिए पहल की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों से लेकर व्यापारियों में आत्मविश्वास तभी आता है, जब उनके पास खेती-बाड़ी और कारोबार अथवा व्यापार शुरू करने के लिए पर्याप्त पैसे हो। इस संकट के दौर में ई-रिक्शा चालकों के लिए यह मदद उनके लिए एक संजीवनी की तरह काम करेगा। उनके जीवन को एक नई दशा और दिशा देगी।

इस अवसर पर नगर पालिका कवर्धा के अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने कहा कि वन मंत्री श्री अकबर द्वारा कोरोना संकटकाल और लॉकडाउन से प्रभावित शहर के 275 पथ विक्रेताओं की पीड़ा को समझते हुए आर्थिक सहायता प्रदान कर उनके जीवीकोपार्जन में सहयोग किया जा चुका है। इस मदद की कड़ी के दूसरे पड़ाव में आज कवर्धा शहर के 90 और बोड़ला नगर पंचाचत के 17 ई-रिक्शा चालकों को पांच-पांच हजार रूपए का कुल 5 लाख 35 हजार रूपए का चेक प्रदान कर उन्हें मदद पहंुचाने का कार्य हुआ है। इससे हितग्राहियों तथा जरूरतमंद लोगों को अपने जीवन-यापन में बड़ी सुविधा होगी।

Leave a Reply

Next Post

उच्च शिक्षा की चुनौती के लिए प्राध्यापक तैयार रहें- गृह मंत्री : हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 10 दिवसीय ऑनलाईन फैकल्टी डेवलेपमेंट प्रोग्राम का समापन

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव रायपुर, 31 जुलाई 2020। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि उच्च शिक्षा में आने वाली चुनौतियों के लिए प्राध्यापक खुद को तैयार करें और विद्यार्थियों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा दें। श्री साहू आज अपने रायपुर निवास कार्यालय से हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ऑनलाईन […]

You May Like

सीएम रेखा गुप्ता का बयान: महिलाओं को 2500 रुपये देने के लिए पूरी प्रक्रिया की जरूरत....|....आरएसएस को हराना कांग्रेस का शेख चिल्ली का सपना मात्र है - रामेश्वर शर्मा....|....मणिपुर में सुरक्षा बलों की कार्रवाई: दो जिलों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद, उग्रवादी गिरफ्तार....|....'इंडिया आज पहले से ज्यादा भारत बन चुका, पुनर्जीवित हो रहीं परंपराएं', एस जयशंकर का बयान....|....तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण: अमित शाह बोले- ये मोदी सरकार की बड़ी सफलता, कांग्रेस पर भी साधा निशाना....|....अपनी ही पार्टी में घिरे ट्रंप, कर कटौती वाले बजट ढांचे पर मतदान हुआ स्थगित, कई सांसद कर रहे विरोध....|....आर्चर की 147 की रफ्तार की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए गिल, फैंस ने किया ट्रोल; पराग के आउट होने पर विवाद....|....टैरिफ वॉर के बीच भारत के लिए राहत भरी खबर, ट्रंप के साथी बोले- व्यापार वार्ता में वह सबसे आगे....|....विनेश फोगाट ने बताया अपना फैसला: सरकारी नाैकरी, चार करोड़ नगद और प्लॉट में से एक अवाॅर्ड चुनना था, भेजी चिट्ठी....|....पप्पू को पांच गोली मारीं...मन न भरा तो 200 डंडे भी मारे, पोस्टमार्टम में दिखी बर्बरता