

इंडिया रिपोर्टर लाइव
बिलासपुर 26 दिसंबर 2021। बेलतरा विधानसभा के ग्राम गतोरी में बाबा गुरु घासीदास जयंती का हुआ भव्य आयोजन) परम पूजनीय, प्रातः स्मरणीय, विश्व वंदनीय बाबा गुरु घासीदास की जीवनी, उनके बताए हुए मार्ग, उनके रास्ते और सिद्धांत, सदैव मानव समाज के मार्ग प्रशस्त करते रहेंगे, और आने वाले समय में भी युगो युगो तक लोग उनके दिखाए मार्ग को अनुसरण करके अपने जीवन को धन्य बना सकते हैं, और समाज और राष्ट्र हित में अपना योगदान कर सकते हैं, हर व्यक्ति को अपने सामाजिक कार्यों में, मानव समाज के हित के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, यह बातें बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गतोरी में आयोजित बाबा गुरु घासीदास के 270 वी जयंती कार्यक्रम के भव्य आयोजन के दौरान कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास, मार्गदर्शक जिला पंचायत सदस्य/ जिला योजना समिति सदस्य, मार्गदर्शक पार्षद वार्ड क्रमांक 68 नगर निगम बिलासपुर ने व्यक्त किया, इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच अश्वनी सोनवानी एवं आयोजन समिति के सदस्यों ने त्रिलोक श्रीवास एवं आए हुए अतिथियों का पुष्पाहर साल श्रीफल और भव्य आतिशबाजी कर जबरदस्त स्वागत किया , त्रिलोक श्रीवास ने उपस्थित जनमानस को यह भी बताया कि उन्होंने गांव गतोरी के लिए मिडिल स्कूल में रनिंग वाटर कार्य एवं सामुदायिक सैड निर्माण कार्य स्वीकृत करवा दिए हैं, समाज के लोगों का मांग सामुदायिक भवन का है उसके लिए जो प्रयास करेंगे और उसे पूर्ण करiएंगे, इस अवसर पर आयोजन समिति के भगेला सोनवानी महेश राम अनंत लखन सतनामी दिलीप सतनामी अमरिका ऑग्रे गज्जू गुरुजी रोहित बंजारे मोहित रमेश ऑग्रे राधेलाल सूर्यवंशी राजू भारद्वाज रज्जू ऑग्रे अनिरुद्ध वर्मा सुखदेव साहू अजय ठाकुर विशिष्ट अतिथि के रूप में महेश मिश्रा कौशल श्रीवास्तव सहित मनोज दास पार्थ पोर्ते बंटी सिन्हा नारायण सोनवानी भार्गव जी उपसरपंच सहित हजारों लोग उपस्थित थे,इस अवसर पर आयोजन समिति एवं ग्राम पंचायत के सरपंच अश्वनी सोनवानी के द्वारा सुप्रसिद्ध गायक कलाकार गोफेलाल गेंदले का रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें सतनामी समाज एवं बेलतरा क्षेत्र के 5000 से ज्यादा लोग उपस्थित थेl