इंडिया रिपोर्टर लाइव
नई दिल्ली 9 अगस्त 2022। दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी यानि आप को गोवा में राज्य पार्टी का दर्जा दे दिया गया है. चुनाव आयोग ने इसकी घोषणा की है. इस संबंध में उसने आम आदमी पार्टी को पत्र भी लिखा है. इस बात की जानकारी आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट करके दी है. केजरीवाल ने इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं भी दी हैं.
गोवा में आम आदमी पार्टी को राज्य पार्टी का दर्जा मिलने के बाद आप राष्ट्रीय दल बनने की ओर एक कदम दूर है. दरअसल दिल्ली और पंजाब के बाद गोवा ऐसा तीसरा राज्य है, जहां आप को राज्य पार्टी घोषित किया गया है. ऐसे में अगर एक और प्रदेश में आप को राज्य पार्टी का दर्जा मिला जाता है तो आप राष्ट्रीय पार्टी बन सकती है.
केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को दी बधाई
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी सोमवार को इस उपलब्धि की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर भी दी है. उन्होंने लिखा, ‘दिल्ली और पंजाब के बाद अब आम आदमी पार्टी को गोवा में भी राज्य पार्टी का दर्जा मिला है. अगर ऐसा एक और मामले में होता है तो हम आधिकारिक रूप से राष्ट्रीय दल बन जाएंगे. मैं पार्टी के हर कार्यकर्ता को उनके कठिन परिश्रम के लिए शुभकामनाएं देता हूं. मैं लोगों को भी आप की विचारधारा पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद देता हूं.’
चुनाव आयोग ने पत्र में कहा है कि आम आदमी पार्टी ने गोवा में राज्य पार्टी का दर्जा पाने को लेकर इलेक्शन सिंबल्स (रिजर्वेशन एंड अलॉटमेंट) ऑर्डर, 1968 के पैरा 6ए के सभी प्रावधानों को अपनी ओर से पूरा किया है.
गोवा विधानसभा चुनाव में आप ने जीती थीं 2 सीटें
चुनाव आयोग की ओर से जारी पत्र में गोवा में इस साल हुए विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के बेहतर प्रदर्शन को लेकर उसकी तारीफ की गई है. दरअसल गोवा में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दो सीटें जीती थीं. आम आदमी पार्टी का मत प्रतिशत 6.77 फीसदी था. वहीं बीजेपी को राज्य में 20 सीटें मिली थीं. बीजेपी का मत प्रतिशत 33.31 फीसदी था. जबकि कांग्रेस ने 11 सीटों पर कब्जा किया गया था. निर्दलीय को इन चुनाव में 3 सीटें मिली थीं.