इंडिया रिपोर्टर लाइव
नई दिल्ली 19 दिसंबर 2021। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में खराब प्रदर्शन के बाद से ही वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड में सबकुछ सही नहीं चल रहा था और बोर्ड ने अब पूरी सेलेक्शन कमेटी को ही सस्पेंड कर दिया है। दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2021 में सुपर-12 राउंड में सिर्फ एक ही मैच जीत पाई थी। इसके बाद बोर्ड ने अब सख्त रवैया अपनाते हुए एक कदम उठाया है। क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने चीफ सेलेक्टर रोजर हार्पर सहित पूरी सेलेक्शन कमेटी को ही सस्पेंड कर दिया है। हॉर्पर का कार्यकाल 31 दिसंबर को खत्म हो रहा था और सीडब्ल्यूआई ने उनके कार्यकाल को नहीं बढ़ाने का फैसला किया है। हार्पर 2019 के अंत में चीफ सेलेक्टर बने थे।
सीडब्ल्यूआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर एक बयान में कहा कि बोर्ड ने शनिवार शाम को घोषणा की है कि वह जनवरी में नई सेलेक्शन कमेटी की चयन के लिए नई भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा। बोर्ड ने कहा कि नई सेलेक्शन कमेटी रोजर हार्पर और उनके साथी चयनकर्ता माइल्स बासकोम्बे की जगह लेगी, जिनके अनुबंध 31 दिसंबर को समाप्त होंगे और उनके कार्यकाल को नहीं बढ़ाने का फैसला किया गया है। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कहा कि फिलहाल एक अंतरिम चयन पैनल की स्थापना की गई है, जिसमें मुख्य कोच फिल सिमंस के साथ कप्तान भी शामिल हैं। सीडब्ल्यूआई के क्रिकेट निदेशक जिमी एडम्स इस प्रक्रिया की देखरेख करेंगे।
रोजर हार्पर ने कहा, ‘मैं सीडब्ल्यूआई को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मुझे जिम्मेदारी दी थी। भविष्य के लिए बोर्ड और टीम के साथ मेरी शुभकामनाएं हमेशा रहेंगी। मैं उन तमाम लोगों का भी शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने इस दौरान मेरा समर्थन किया और मदद की।’
आपको बता दें कि रोजर हार्पर के कार्यकाल के दौरान वेस्टइंडीज टीम ने 16 टेस्ट में से 5 में ही जीत दर्ज की। साथ ही 21 वनडे में से टीम को 11 में जीत और 39 टी20 इंटरनेशनल में से 14 में जीत हासिल हुई। वेस्टइंडीज को हाल में पाकिस्तान दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 0-3 से शिकस्त मिली थी। टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम का प्रदर्शन खराब रहा था।