इंडिया रिपोर्टर लाइव
रायपुर 26 दिसम्बर 2020। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. राम कुमार सिरमौर की धर्मपत्नी श्रीमती मनोरमा सिरमौर के निधन पर शोक संवेदनाएं प्रकट करने रायपुर जिले के तिल्दा विकासखण्ड स्थित ग्राम बोइरझिटी पहुंचे। मुख्यमंत्री ने वहां डॉ. रामकुमार सिरमौर और उनके परिवारजनों से मिलकर शोक संवेदनाएं प्रकट की और उन्हंे सांत्वना दी।
भूपेश बघेल ने स्वर्गीय श्रीमती मनोरमा सिरमौर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक, पूर्व विधायक जनकराम वर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि तथा नागरिकगण उपस्थित थे।