कोरोना संक्रमितों की पहचान और उनके इलाज के लिए सघन सामुदायिक सर्वे 5 अक्टूबर से होगा शुरू

indiareporterlive
शेयर करे

कलेक्टर एसएन राठौर ने जिले के नागरिकों से की अपील – सर्वे टीम का सहयोग करें और सही जानकारी दें, सुरक्षात्मक उपायों का स्वयं अनुशासित होकर पालन करें

इंडिया रिपोर्टर लाइव

कोरिया 04 अक्टूबर 2020। कलेक्टर एसएन राठौर के मार्गदर्शन में जिले में कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे 5 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक किया जाएगा। कलेक्टर श्री राठौर ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि सर्वे टीम को सही जानकारी दें और आवश्यक सहयोग करें। यह हम सभी की सुरक्षा एवं बचाव के लिये बेहद जरूरी है। आपकी सहभागिता और जागरूकता से हम कोरोना से चल रही इस जंग को जीतने में जरूर कामयाब होंगे।

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 संक्रमण के प्रसार श्रृंखला को तोड़ने हेतु समुदाय स्तर पर लक्षणात्मक मरीजों की त्वरित पहचान कर उनकी कोविड-19 जाँच कर आईसोलेट एवं उपचार किया जाना अत्यंत आवश्यक है। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार राज्य अंतर्गत सभी जिलों के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर भ्रमण कर “कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान” दिनांक 02 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2020 तक किया जाना है। 02 एवं 03 अक्टूबर को संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया तथा 04 अक्टूबर को अभियान का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसके बाद 5 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे किया जायेगा। इस संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।

कलेक्टर एसएन राठौर ने सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य है जागरूकता, जल्द से जल्द संक्रमित की पहचान और उपचार, और इस उद्देश्य को पूरा करने में आपका सहयोग सबसे महत्वपूर्ण है। सर्वे के बाद जांच दल द्वारा लक्षण वाले मरीजों की कोरोना जांच कर समुचित उपचार का प्रबंध किया जाएगा। कलेक्टर एसएन राठौर ने कहा है कि कोरोना से संबंधित सुरक्षात्मक उपायों का स्वयं अनुशासित होकर पालन करें और तीन बातों का विशेष ध्यान दें –

1. मास्क को सही तरीके से पहनें यानी कि मास्क से मुँह और नाक पूरी तरह ढंके होने चाहिए।

2. दो गज की दूरी, है सबसे जरूरी। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

3. हैंडवाश या सैनिटाइजेशन। बार-बार अपने हाथ साबुन से धोते रहें या सैनिटाइज करते रहें। सुरक्षात्मक उपायों से ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव किया जा सकता है। सर्वे दल का सहयोग करें। सही जानकारी दें। यह आपके और आपके परिवार की सुरक्षा के लिए है। 

कलेक्टर एस एन राठौर ने जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर भ्रमण कर “कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान” के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपा है। जिसके अनुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत को जिले के लिए नोडल अधिकारी एवं नगर निगम चिरमिरी की आयुक्त संबंधित क्षेत्र की नोडल अधिकारी होंगी। वहीं समस्त अनुविभागीय अधिकारी (रा.) संबंधित क्षेत्र के लिए सहायक नोडल अधिकारी होंगे। उन्होंने कहा है कि समस्त अनुविभागीय अधिकारी (रा.) द्वारा अपने अनुभाग अंतर्गत स्थित ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र हेतु सर्वे दलों का गठन कर आदेश प्रसारित किया जायेगा एवं सर्वे कार्य का प्रतिदिन समीक्षा कर रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्र में तैयार डी.पी.एम. कोरिया को प्रेषित की जाएगी।

Leave a Reply

Next Post

फ्रेंच ओपन 2020 : रोजर फेडरर को पछाड़ खास लिस्ट में दूसरे नंबर पर नोवाक जोकोविच

शेयर करेसर्बियाई स्टार जोकोविच ने 6-0 6-3 6-2 से जीत हासिल की 18वां ग्रैंड स्लैम जीतने की कोशिश में जुटे हैं नोवाक जोकोविच , चौथे दौर में 15वें नंबर के रूसी खिलाड़ी खाचानोव से भिड़ेंगे इंडिया रिपोर्टर लाइव शीर्ष वरीय नोवाक जोकोविच ने 153वीं रैंकिंग पर वाले कोलंबियाई खिलाड़ी डेनियल […]

You May Like

'अल्लाह ने मुझे किसी वजह से ही जिंदा रखा है, मैं वापस आऊंगी', समर्थकों से बोलीं शेख हसीना....|....भारत का एक और कीर्तिमान, जर्मनी को पछाड़कर पवन और सौर ऊर्जा का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक बना....|....दिल्ली शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान, फीस बढ़ाने वाले स्कूलों पर जल्द होगी कड़ी कार्रवाई....|....'अब केंद्र सरकार के खिलाफ निकालें जन आक्रोश यात्रा', महंगाई को लेकर डीके शिवकुमार ने भाजपा पर कसा तंज....|....पंजाब सरकार केजरीवाल-सिसोदिया का प्रचार करने के लिए जनता के पैसे का दुरुपयोग कर रही: भाजपा....|....बेगूसराय में किशोर की हत्या, पिता बोले- मेला देखने के लिए गया था, मेरे छोटे भाई ने ही मार कर लटकाया....|....अमित शाह बोले- इलेक्ट्रॉनिक निगरानी प्रणाली से होगी सीमाओं की सुरक्षा....|....पीयूष गोयल बोले- US पर हमारा प्रभावी टैरिफ सिर्फ 7-8%, दुनिया में अफरा-तफरी के लिए चीन जिम्मेदार....|....गुजरात में आज से कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन, राष्ट्रीय राजनीति की चुनौतियों पर होगा मंथन....|....विधानसभा में दूसरे दिन भी वक्फ कानून पर हंगामा, नेकां और पीपुल्स कांफ्रेंस विधायकों के बीच झड़प