हार के बाद भी नहीं घटा केशव मौर्य का सियासी कद, नजरअंदाज कर भाजपा भी नहीं उठाना चाहती जोखिम

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

लखनऊ 26 मार्च 2022। उत्तर प्रदेश को शुक्रवार को कुछ नए और कुछ पुराने चेहरों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार दोबारा मिल गई। इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। उन्हें एक बार फिर उप-मुख्यमंत्री बनाया गया है। हालांकि, पिछली कैबिनेट के ऐसे कई नाम भी हैं, जो जीत के बाद भी नई सरकार में जगह नहीं पा सके। बहरहाल, कौशांबी जिले की सिराथू सीट से मिली हार भी मौर्य के सियासी कद को कम नहीं कर सकी। उन्हें अपना दल (कमेरवादी) की पल्लवी पटेल के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

मौर्य को पार्टी का अन्य पिछड़ा वर्ग का बड़ा चेहरा माना जाता है। सूत्रों के हवाले से बताया कि भाजपा नेतृत्व का एक हिस्सा मौर्य को दिल्ली लाना चाहता था, लेकिन उन्होंने इसपर सहमति नहीं जताई। 2024 के लोकसभा चुनाव में संभावना है कि समाजवादी पार्टी आक्राक होकर गैर-यादव वोट बैंक के लिए काम करेगी। ऐसे में भाजपा नेतृत्व को लगा कि मौर्य को अलग करना बड़ा जोखिम होगा।

मौर्य, काछी-कुशवाह-शाक्य-मौर्य-सैनी-माली ब्लॉक का नेतृत्व करते हैं। तत्कालीन मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह गठित सोशल जस्टिस कमेटी की 2001 की रिपोर्ट बताती है कि ये समुदाय ओबीसी का 6.69 फीसदी हैं। रिपोर्ट में यह भी अनुमान लगाय गया है कि आबादी में 43.13 फीसदी लोग ओबीसी हैं। इनमें से आधे से ज्यादा ग्रामीण इलाकों में रहते हैं।

भाजपा को ऐसे हुआ नुकसान
कुर्मियों की तरफ से वोटों की कमी के चलते भाजपा परेशान है। समिति की रिपोर्ट के अनुसार, यादव के बाद कुर्मी राज्य का दूसरा सबसे बड़ा ओबीसी समूह है। ऐसे में समुदाय के बीच सपा को मिले फायदे ने चिंताएं और बढ़ा दी हैं। चुनाव में सपा के कुर्मी विधायकों ने मौर्य समेत पार्टी के तीन विधायकों को हराया। इतना ही नहीं पार्टी ने भाजपा की उन 7 सीटों पर भी सेंध मारी, जहां से विधायकों को उतारा गया था।

Leave a Reply

Next Post

पश्चिम बंगाल: बीरभूम हिंसा मामले की जांच में जुटी सीबीआई की टीम, संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारी करेंगे निगरानी

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव कोलकाता 26 मार्च 2022। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में हुई हिंसा मामले की जांच सीबीआई की 15 सदस्यीय टीम ने अपने हाथ में ले ली है। सीबीआई की कोलकाता इकाई मामले की जांच करेगी। सीबीआई को सहयोग देने के लिए सीएफएसएल के विशेषज्ञ भी […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र