फिर उठा सोरोस-कांग्रेस के जुड़ाव का मुद्दा, रिजिजू बोले- सभापति के खिलाफ नोटिस सफल नहीं होने देंगे

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 11 दिसंबर 2024। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष की तरफ से पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बुधवार को भाजपा आक्रामक तेवर में दिखी। पार्टी के नेता किरेन रिजिजू ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि वह उपराष्ट्रपति के खिलाफ एजेंडे को सफल नहीं होने देंगे। केंद्रीय मंत्री ने एक बार फिर सदन में अरबपति जॉर्ज सोरोस और कांग्रेस के कथित गठजोड़ का मुद्दा उठाते हुए सोनिया गांधी और विपक्षी दलों पर आरोप लगाए। रिजिजू ने राज्यसभा में कहा, “मैं एक बहुत ही गंभीर विषय पर दुख के साथ खड़ा हो रहा हूं।” इस बीच विपक्ष के कुछ सांसदों ने कहा कि हमने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। इस पर धनखड़ ने भी बीच में टोकते हुए कहा कि मुझे नहीं पता कि आप किसे बचा रहे हैं। 

इसके बाद रिजिजू ने विपक्ष को घेरते हुए कहा, “भारतीय लोकतंत्र में 72 साल बाद एक ऐसा किसान का बेटा उपराष्ट्रपति के पद पर पहुंचकर देश की सेवा का काम किया है। इस राज्यसभा सदन के सभापति के रूप में पूरा देश देख रहा है कि उपराष्ट्रपति ने कैसे इस सदन की गरिमा को रखा है। हम शुरू से देख रहे हैं कि विपक्ष के लोग न लोकतंत्र को मानते हैं और न ही सभापति की गरिमा का ध्यान रखते हैं। आप लोगों ने, मैं नाम लेकर कह सकता हूं कि आपने बाहर टीवी पर पब्लिक के सामने उपराष्ट्रपति का नाम लेकर बेमतलब के आरोप लगाते हैं। आप इस सदन के सदस्य होने के लायक नहीं हैं। आप इस सदन के सदस्य होने का कोई अधिकार ही नहीं रखते हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा, “हम सब लोग कसम खाकर आए हैं, शपथ लेकर आए हैं कि इस देश की स्वायत्ता को, एकता को रक्षा करने के लिए हम शपथ लेकर आए हैं। उपराष्ट्रपति के पद को, उपराष्ट्रपति की गरिमा पर अगर आप लोग हमला करेंगे तो हम बिल्कुल उनका बचाव करेंगे और आप लोगों का जो इरादा है, उसे हम कामयाब नहीं होने देंगे।” 

उन्होंने कांग्रेस-सोरोस के कथित गठजोड़ का मुद्दा उठाते हुए कहा, “आज जो सोनिया गांधी और सोरोस का लिंक सामने आ रहा है, हमने यह लिंक नहीं किया है। यह रिपोर्ट हमारा नहीं है। अंतरराष्ट्रीय जगत में, पूरी दुनिया में यह रिपोर्ट है। कांग्रेस का नेतृत्व और सोरोस के ओसीसीआरपी का जो लिंक है, यह देश के सामने है। आप लोगों को शर्म आनी चाहिए। भारत के खिलाफ काम करने वालों के साथ आप लोग तालमेल में रहते हैं। जो जॉर्ज सोरोस बोलते हैं, आप भारत में उसी भाषा में बात करते हैं।” 

‘सभापति के खिलाफ नोटिस कामयाब नहीं होने देंगे’ 

हम लोग इस सदन में जितने सदस्य हैं, हमें भारत के नाम पर एक साथ एकता दिखानी चाहिए। लेकिन आप भारत विरोधियों के साथ खड़े रहते हो। आप भारत को नुकसान पहुंचाने वालों के साथ खड़े रहते हो और फिर आप सभापति के खिलाफ नोटिस देते हो। ऐसा सभापति मिलना मुश्किल है। हमारे धनखड़ जी ऐसे नेता हैं, जो इस पद पर रहकर भी और इस पद के पहले भी किसान के लिए काम करते रहे हैं। हमारे देश का जो संविधान है, उसकी रक्षा के लिए उपराष्ट्रपति जी ने पहल की है। आदरणीय जगदीप धनखड़ जी राज्यसभा के सभापति पद पर आसीन हैं, हम लोग फख्र के साथ कहते हैं। चेयर के खिलाफ कोई भी आप लोग बात करेंगे, इस तरह नोटिस देने का काम करेंगे तो हम इसे कामयाब नहीं होने देंगे।” 

Leave a Reply

Next Post

कांग्रेस का ओम बिरला को पत्र, सदन चलाने की बात कही; राहुल पर अपमानजनक टिप्पणी रिकॉर्ड से हटाने की मांग

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 11 दिसंबर 2024। संसद के शीतकालीन सत्र के बीच कांग्रेस ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ ‘अपमानजनक’ भाषा का प्रयोग करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र