कांग्रेस का ओम बिरला को पत्र, सदन चलाने की बात कही; राहुल पर अपमानजनक टिप्पणी रिकॉर्ड से हटाने की मांग

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 11 दिसंबर 2024। संसद के शीतकालीन सत्र के बीच कांग्रेस ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ ‘अपमानजनक’ भाषा का प्रयोग करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही अपमानजनक टिप्पणी को रिकॉर्ड से हटाने का अनुरोध किया। लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने स्पीकर ओम बिरला से दुबे के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि स्पीकर के फैसले के बाद, कांग्रेस पार्टी संसद के शीतकालीन सत्र के लिए सूचीबद्ध विधायी कार्यों में भाग लेने की इच्छुक है।

क्या मोदी सरकार चाहती है कि सदन चलें: रमेश

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने पत्र को एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने कहा, ‘संसद सुचारू रूप से चले, इसके लिए कांग्रेस पार्टी की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए गोगोई ने स्पीकर को पत्र लिखा है। कार्यवाही फिर से शुरू करने के लिए उन्होंने आगे के रास्ते को लेकर सुझाव दिया है। लेकिन क्या मोदी सरकार चाहती है कि दोनों सदन चलें?’

क्या बोले गोगोई?

10 दिसंबर को लिखे पत्र में गौरव गोगोई ने कहा, ‘हमने इस साल की पांच और छह दिसंबर को आपको पत्र लिखकर बताया था कि हम पांच दिसंबर को शून्य काल सत्र के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ सांसद निशिकांत दुबे द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणियों से बेहद चिंतित हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप हमारी शिकायत की जांच करने तथा सभी अपमानजनक व असंसदीय टिप्पणियों को रिकॉर्ड से हटाने का आदेश दें। आपके निर्णय के बाद कांग्रेस पार्टी संसद के शीतकालीन सत्र के लिए सूचीबद्ध विधायी कार्य में भाग लेने की इच्छुक है।

अदाणी के एजेंटों को दिया गया…

विदेशी निवेशक और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बीच संबंध होने के आरोप पर कांग्रेस ने भाजपा के सांसद दुबे पर निशाना साधा। पार्टी का कहना था कि अदाणी के एजेंटों को केवल एक काम दिया गया है कि वह समूह के महा भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने वालों को बदनाम करें और उन्हें गाली दें। संसद के बाहर संवाददाताओं से बात करते हुए, गोगोई ने कहा था कि जब भी राहुल गांधी अदाणी के खिलाफ बोलते हैं तभी संसद में अदाणी के स्लीपर सेल सक्रिय हो जाते हैं।

पांच दिसंबर का मामला

मालूम हो कि निशिकांत दुबे ने बीते गुरुवार को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान कांग्रेस और राहुल गांधी को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की थी। उस समय विपक्ष उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा और राहुल गांधी को वहां जाने से रोके जाने पर चर्चा करने की मांग कर रहा था। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने दुबे को पहले बोलने की अनुमति दी और कहा कि विपक्ष के सदस्य उनके बाद संभल के बारे में बोल सकते हैं। 

भाजपा सांसद ने लगाए थे यह आरोप 

निशिकांत दुबे ने अपने भाषण में आरोप लगाया कि कांग्रेस और राहुल गांधी खोजी मीडिया संगठन, संगठित अपराध और भ्रष्टाचार रिपोर्टिंग परियोजना (ओसीसीआरपी) और जॉर्ज सोरोस के साथ मिलकर संसद और मोदी सरकार को गिराने की योजना बना रहे हैं। विपक्ष दल मोदी सरकार को गिराने के लिए लगातार विभिन्न रणनीतियां तैयार कर रहे हैं। वे नफरत में डूबे हुए हैं और विदेशी फंडिंग की मदद से मोदी जी और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने में लगे हुए हैं।

उन्होंने आगे कहा था कि एक फ्रांसीसी मीडिया संगठन, मेदियापार ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें कहा गया कि ओसीसीआरपी संगठन, जो सोरोस फाउंडेशन द्वारा समर्थित है और जिसे अमेरिकी सरकार द्वारा फंड किया जाता है, वो भारतीय संसद को पटरी से उतारने का काम कर रहा है। ये संसद को चलने नहीं देना चाहते हैं।

उन्होंने आगे सोरोस के बारे में बोलते हुए कहा कि वे विश्व अर्थव्यवस्था को पटरी से उतारकर अपना लाभ कमाते हैं। दुबे ने 1991 में बैंक ऑफ इंग्लैंड की स्थिति का हवाला देते हुए बताया कि सोरोस ने इसे बाधित कर छह बिलियन डॉलर का लाभ कमाया। अब उनका लक्ष्य भारत की अर्थव्यवस्था को पटरी से उतारना है। इसके अलावा ओसीसीआरपी द्वारा की गई कोई भी रिपोर्ट तुरंत कांग्रेस पार्टी द्वारा ट्वीट की जाती है।

दुबे ने आगे आरोप लगाया कि कांग्रेस ने ओसीसीआरपी द्वारा प्रकाशित अलग-अलग रिपोर्टों को लेकर संसद नहीं चलने देने की कोशिश की है। इसमें पेगासस स्पाइवेयर, भारत में विकसित टीके और कोविड-19 के खिलाफ उनकी प्रभावकारिता, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट और कोयला खदानों पर रिपोर्ट शामिल थी।

विपक्ष ने बिरला को लिखा था पत्र

इसके बाद विपक्ष ने दुबे का विरोध शुरू किया और ओम बिरला ने सदन स्थगित कर दिया। दोपहर में जब सदन की बैठक दोबारा शुरू हुई तो सदन केवल कुछ मिनटों के लिए ही चला और फिर दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया। गुरुवार शाम को ही कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने भी बिरला को पत्र लिखकर ‘विपक्ष के नेता के खिलाफ अत्यधिक निंदनीय भाषा’ का इस्तेमाल करने के लिए संबित पात्रा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। 

Leave a Reply

Next Post

भारत ने सीरिया से 75 नागरिकों को सुरक्षित लेबनान पहुंचाया, जम्मू कश्मीर के 44 जायरीन

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 11 दिसंबर 2024। सीरिया में अशांत माहौल के बीच भारत ने 75 नागरिकों को सुरक्षित लेबनान पहुंचा दिया है। इन लोगों में जम्मू कश्मीर के 44 जायरीन भी शामिल हैं। जायरीन राजधानी दमिश्क से लगभग 10 किलोमीटर दूर एक अन्य शहर सईदा जैनब में […]

You May Like

पहलगाम आतंकी हमला: कांग्रेस ने कहा – दोषियों को मिले सख्त सजा, पीड़ितों को न्याय मिले....|....पहलगाम हमले के बाद भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, बढ़ाई गई चौकसी....|....पहलगाम आतंकी हमले से पूरी दुनिया स्तब्ध, मुस्लिम देशों का पाकिस्तान को कड़ा संदेश-"हम भारत के साथ"....|....'मोदी को सिर पर चढ़ा रखा है…' – पहलगाम हमले में आतंकियों की धमकी, 26 की मौत और देश में उबाल....|....अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवार से की मुलाकात....|....पहलगाम हमले के आतंकियों के स्केच जारी, देखिए कैसे था दहशतगर्दों का हुलिया....|....जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों की नापाक करतूत; रायपुर के बिजनेसमैन को मारी गोली....|....अमेरिकी हमलों के बीच हूती विद्रोहियों की इस्राइल को चुनौती, कई शहरों पर दागी मिसाइलें....|....गृहमंत्री शाह की राजभवन में एलजी और सीएम के साथ उच्चस्तरीय बैठक, डीजीपी ने दी जानकारी....|....पीएम मोदी-अमेरिकी राष्ट्रपति ने फोन पर की बात, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में साथ का वादा