विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल 

Indiareporter Live
शेयर करे

बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने ली गई शपथ

इंडिया रिपोर्टर लाइव

बिलासपुर 24 दिसंबर 2024। छत्तीसगढ़ शासन के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर जनादेश परब के तहत पूरे जिले में महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया गया। महतारी वंदन योजना की महिला हितग्राहियों को सम्मलेन में सम्मानित किया गया। सभी विधानसभा क्षेत्र में ‘महतारी वंदन सम्मेलन’ का आयोजन विधानसभा क्षेत्र मुख्यालयों में किया गया। बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में आज पं. देवकीनंदन दीक्षित सभागृह, विकासखण्ड कोटा के सांस्कृतिक भवन डी के पी शाला, स्वामी आत्मानंद स्कूल मस्तूरी, बेलतरा विधानसभा का कार्यक्रम ग्राम पंचायत लखराम एवं बिल्हा विधानसभा का कार्यक्रम रानी सती मंदिर प्रांगण में हुआ। बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर विधायक अमर अग्रवाल, बिल्हा विधानसभा क्षेत्र में धरमलाल कौशिक, बेलतरा में विधायक श्री सुशांत शुक्ला, कोटा में प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, मस्तूरी में डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। 

विधायक अमर अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में महिलाओं के सशक्तिकरण की बात कही जिसके तारतम्य में राशन कार्ड में महिलाओं को मुख्यिा बनाना, स्व सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को रोजगार दिलाना एवं महतारी वंदन योजना जैसी सशक्त योजना के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक सुरक्षा, स्वावलंबन एवं आत्मनिर्भर बनाने की बात कही। बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक द्वारा छत्तीसगढ़ शासन पर विश्वास करने के लिए महिला हितग्राहियों एवं महतारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने महिलाओं से योजना का लाभ लेने और प्रदेश के विकास में अपना योगदान देने की अपील की। बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने इस अवसर पर महिलाओं को संबोधित करते हुए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटीयों को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में पूरा किया जा रहा है। शासन की मंशा  है कि जब महिलाएं सशक्त होंगी तो परिवार सशक्त होगा और समाज सशक्त होगा।  सभी ने छत्तीसगढ़ को बाल विवाह मुक्त बनाने शपथ दिलवाई गई।

माननीय मुख्यमंत्री द्वारा महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों को प्रेषित ‘विष्णु की पाती’ नामक शुभकामना संदेश का वाचन किया गया। सम्मेलन में योजना अंतर्गत प्राप्त राशि को सकारात्मक व्यय यथा पोषण, शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर व्यय करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र, श्रीफल एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया। महतारी वंदन योजना का सकारात्मक सदुपयोग करने वाली महिलाओं से उनके अनुभव भी सुने गये। महिलाओं के बीच जैसे कुर्सी दौड़ सहित अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम के अंत में महतारी वंदन योजना की हितग्राही महिलाओं द्वारा माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के लिए ‘बहनों की पाती’ नामक स्नेह एवं धन्यवाद संदेश प्रेषित किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं ने अपनी जुबानी योजना से आए बदलाव की जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, सखी वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्प लाईन नम्बर, सक्षम योजना सहित अन्या योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। 

बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार, रामदेव कुमावत, जिला कार्यक्रम महिला बाल विकास विभाग सुरेश सिंह, जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में महतारी वंदन योजना से लाभान्वित महिलाएं कार्यक्रम में मौजूद थी। 

Leave a Reply

Next Post

सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 24 दिसंबर 2024। दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है। मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में कांग्रेस नेताओं की सीटों को लेकर बैठक चल रही है। कांग्रेस आज उम्मीदवारों के नामों की दूसरी सूची जारी कर सकती है। बैठक में 28 सीटों […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र