इंडिया रिपोर्टर लाइव
हैदराबाद 10 दिसंबर 2022। तेलंगाना में राजनीतिक रूप से सक्रिय हुईं जगनमोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला ने मुख्यमंत्री केसीआर पर हमला बोला है। उन्होंने शुक्रवार को पदयात्रा के दौरान हिरासत में लिए जाने को लेकर तेलंगाना सरकार को आड़े हाथों लिया। शर्मिला ने कहा कि केसीआर ने उनकी पदयात्रा को अनुमति नहीं दी। जबकि इससे पहले भाजपा और कांग्रेस दोनों को इसकी इजाजत दी गई थी। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर उन्हें क्यों यात्रा से मना किया गया? गौरतलब है कि वाईएसआरटीपी प्रमुख वाईएस शर्मिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। वारंगल पुलिस द्वारा वहां पदयात्रा की अनुमति से इनकार किए जाने के बाद वह तांग बुंद अंबेडकर प्रतिमा पर धरना दे रही हैं। यहीं से उन्होंने आज मुख्यमंत्री पर हमला बोला। शर्मिला ने कहा कि केसीआर डरे हुए हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि मेरे पास अच्छा समर्थन है और मैं उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती हूं। उन्होंने एलान किया कि जब तक उनके लोगों को छोड़ नहीं दिया जाता और पदयात्रा की अनुमति नहीं मिल जाती, तब तक वे भूख हड़ताल जारी रखेंगी।
वाईएसआरटीपी प्रमुख ने कहा कि तेलंगाना के पुलिसकर्मी केसीआर के मोहरों की तरह काम कर रहे हैं। मेरे लोग, जिनमें महिलाएं भी शामिल रहीं, उन्हें कल गिरफ्तार किया गया और उनके साथ मारपीट की गई। वे अभी भी थाने में ही हैं। आज मेरे लोगों को मुझसे मिलने से रोका जा रहा है। पूरे इलाके में बैरिकेड लगा दिए गए हैं। ये पुलिस की बर्बरता है।
गौरतलब है कि जगन की बहन को इससे पहले भी उन्हें दो बार गिरफ्तार किया जा चुका है, जब वह हैदराबाद स्थित तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर के ऑफिस कम आवास यानी प्रगति भवन की ओर बढ़ रही थीं। भारत राष्ट्र समिति के कार्यकर्ताओं पर शर्मिला के समर्थकों से मारपीट करने का आरोप है और वह इसी के विरोध में सीएम आवास तक जा रही थीं। शर्मिला को इसके बाद हिरासत में लिया गया। वाईएसआरटीपी प्रमुख के गाड़ी में बैठे होने के बावजूद पुलिस ने शर्मिला की कार को उठा लिया था। यही नहीं पुलिस ने वाईएसआरटीपी के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।