इंडिया रिपोर्टर लाइव
नई दिल्ली 18 दिसंबर 2023। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बेंगलुरु में रोटरी इंस्टीट्यूट 2023 कार्यक्रम में कहा- “जी20 कई मायनों में इस साल की कूटनीतिक उपलब्धि रही है। सिर्फ इसलिए नहीं कि हम सभी को सहमत कर सके, बल्कि इस बात पर कि हम किस पर सहमत हुए। उन्होंने आगे कहा कि अपनी जी20 अध्यक्षता के माध्यम से भारत दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों को सतत विकास और हरित विकास को बढ़ावा देने के लिए एक नई प्रतिबद्धता दिखाने में सक्षम था, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि विश्व बैंक और आईएमएफ जैसे अंतरराष्ट्रीय संस्थान अधिक उदारतापूर्वक ऋण देंगे।
इसके अलावा विदेश मंत्री ने कहा- जब हमने अध्यक्षता संभाली तो लोगों को इससे बहुत अधिक उम्मीदें नहीं थीं। हमने G20 के माध्यम से सभी विभाजनों को पाट दिया। हमने उन देशों के लिए एक साझा आधार खोजा जो आपस में बहस कर रहे थे, जिनके लिए सामंजस्य बिठाना बहुत मुश्किल था। लेकिन, हम इसे सुलझाने में सक्षम थे।
बता दें 18वां G20 नेताओं का शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित किया गया था। इसमें G20 नई दिल्ली नेताओं की घोषणा को सर्वसम्मति से अपनाया गया, जिसने समावेशी, निर्णायक और कार्रवाई में वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने के लिए G20 नेताओं की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया।