अमेरिकी सेना प्रमुख का बड़ा बयान: ‘हमारी सेनाओं के बीच दोस्ती बेहद अहम, साथ अभ्यास में हम काफी कुछ सीख रहे’

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 26 सितम्बर 2023। दिल्ली में आयोजित हिंद-प्रशांत सेना प्रमुख सम्मेलन में अमेरिका के सेना प्रमुख रैंडी जॉर्ज भी अन्य 17 देशों के सेना प्रमुखों के साथ शामिल हुए। उन्होंने इस सम्मेलन में हिंद-प्राशांत की स्थिरता में भारत और अमेरिका के संबंधों को महत्वपूर्ण बताया है। सेना प्रमुख रैंडी जॉर्ज ने कहा कि दोनों देशों के सेनाओं के बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं। भारत और अमेरिकी सेना 13वां द्विवार्षिक हिंद-प्रशांत सेना प्रमुख सम्मेलन (आईपीएसीसी), 47वां वार्षिक हिंद-प्रशांत सेना प्रबंधन सम्मेलन (आईपीएएमएस) और 9वां सीनियर एनलिस्टेड फोरम की मेजबानी 25-27 सितंबर के बीच राष्ट्रीय राजधानी के मानेकशॉ केंद्र में आयोजित करने वाली है। इन सम्मेलनों का मुख्य उद्देश्य हिंद-प्रशांत क्षेत्र में दोस्ती और संवाद के जरिए शांति और स्थिरता बनाए रखना है। 

अमेरिकी सेना प्रमुख ने कहा, ‘हमारी सेना अपनी कौशल को और तेज करने की कोशिश कर रहे हैं, हम एक-दूसरे से बहुत कुत कुछ सीख रहे हैं। वे भरोसा कायम करने के साथ हमारी सेना के साथ दोस्ती को भी मजबूत कर रहे हैं। हमें मालूम है कि वैश्विक सुरक्षा वातावरण में भरोसा और मित्रता कितनी आवश्यक है। ऐसे में एक अच्छा भागीदार होना बहुत आवश्यक है।’ 

भूमि शक्ति पर चर्चा
हिंद-प्रशांत सेना प्रमुख सम्मेलन को भारतीय सेना प्रमुख मनोज पांडे के साथ संबोधित करते हुए अमेरिकी सेना प्रमुख रैंडी जॉर्ज ने बताया कि हम यहां भूमि शक्ति पर चर्चा करने आए हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं, जनरल मनोज पांडे और हमारे सभी साथी प्रमुख  आईपीएसीसी में भूमि ऊर्जा नेटवर्क बना रहे हैं, जो इस क्षेत्र को एक साथ बांधता है।’ कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आर्मी प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने बताया कि भूमि शक्ति के बीच सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा, इस साल आईपीएसीसी का थीम शांति के लिए एक-साथ: हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखना।

होनुलुलु में आयोजित आईपीएएमएस के पहले सम्मेलन में महज नौ देश शामिल हुए थे, जो कि 2017 में कोरिया के सिओल में आयोजित हुए सम्मेलन में बढ़कर 31 हो गए थे। वहीं हिंद-प्रशांत सेना प्रमुख सम्मेलन दो साल में एक बार आयोजित किया जाएगा। भारत के सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे सोमवार को दिल्ली सम्मेलन में शामिल होने वाले सेना के प्रमुखों के साथ मुलाकात की। इस सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले सेना प्रमुखों में जापान के जनरल मोरिशिता यसुनोरी, ऑस्ट्रेलियाई आर्मी के जनरल साइमन स्टुअर्ट, अमेरिका के सेना प्रमुख रैंडी जॉर्ज, वियतनाम पीपुल्स आर्मी के डिप्टी चीफ ऑफ जनरल स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल गुयेन दोआन अन्ह और केन्याई सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल पीटर म्बोगो नजीरू शामिल हैं। 

Leave a Reply

Next Post

मैसूर मोम संग्रहालय में प्रभास की प्रतिमा देख भड़के बाहुबली निर्माता, कार्रवाई की दी धमकी

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव मुंबई 26 सितम्बर 2023। बाहुबली: द बिगिनिंग, 2015 और बाहुबली 2: द कन्क्लूजन, वर्ष 2017 में रिलीज हुई। यह 2500 करोड़ रुपये से अधिक के संचयी संग्रह के साथ भारतीय सिनेमा में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। एसएस राजामौली द्वारा […]

You May Like

केजरीवाल सरकार का सख्त आदेश, दिल्ली में एक जनवरी तक पटाखों के निर्माण व ऑनलाइन बिक्री पर बैन....|....सूरत में गणेश पंडाल में पथराव और झड़प, पुलिस ने 33 लोगों को हिरासत में लिया....|....भारत ने कनाडा से वीजा प्रोसेसिंग में पारदर्शिता का किया आह्वान, कहा- स्टडी वीजा के लिए परेशान हो रहे हैं छात्र....|....वो कोयला है...सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन पर क्रिकेटर योगराज सिंह का बड़ा बयान....|....'एक देशद्रोही आरएसएस को नहीं जान सकता', राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर भड़के गिरिराज सिंह....|....रेलवे ने विनेश और बजरंग पूनिया को दी बड़ी राहत, इस्तीफा स्वीकार....|....'लोकसभा नतीजों के बाद कोई भी प्रधानमंत्री से नहीं डरता', विदेशी धरती से पीएम मोदी पर बरसे राहुल गांधी....|....मुंबई में बोले शाह- पारसी समुदाय का देश के विकास में अहम योगदान; बच्चों को मातृभाषा सिखाने की अपील....|....जिरिबाम में हुए हमले को लेकर मणिपुर पुलिस का बड़ा खुलासा; कहा- काफी दूर से आए होंगे हमलावर....|....दहशतगर्दों के घुसपैठ के मंसूबे नाकाम, सेना ने ढेर किए दो आतंकी; भारी मात्रा में हथियार बरामद