इंडिया रिपोर्टर लाइव
रायपुर 19 मार्च 2024। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने चुनावी चंदे पर भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि इसमें बहुत बड़ा घोटाला हुआ है. चुनावी चंदे के इस खेल में भाजपा बेनकाब हो चुकी है. चुनाव आयोग से मांग है कि भाजपा की मान्यता रद्द की जाए। चुनावी चंदा पर आयोजित प्रेसवार्ता में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देता हूँ. कोर्ट की मदद से चुनावी चंदा की जानकारी सार्वजनिक हो पाई. केंद्र सरकार की मिलीभगत चुनावी चंदा में है. भाजपा की पोल इससे खुल गई है।
उन्होंने कहा कि चुनावी चंदा में बहुत बड़ा घोटाला हुआ है. भाजपा की सरकार इस घोटाला में शामिल है. केंद्रीय जाँच एजेंसियों का खुलेआम दुरुपयोग किया है. वसूली का टारगेट केंद्रीय जांच एजेंसियों को दिया गया. चुनावी चंदा का घोटाला अब तक सबसे बड़ा घोटाला है। दीपक बैज ने कहा कि पहले कंपनियों पर छापा फिर उससे चंदा वसूली किया गया. जिन कंपनियों ने चंदा दिया उसे बाद काम का ठेका दिया. चुनावी चंदे के इस खेल में भाजपा बेनकाब हो चुकी है. चुनाव आयोग से मांग है कि भाजपा की मान्यता रद्द की जाए।