इंडिया रिपोर्टर लाइव
नई दिल्ली 01 जून 2022। कश्मीर में हिंदुओं के नरसंहार पर कश्मीर फाइल्स फिल्म बनाने वाले विवेक अग्निहोत्री को ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय ने वक्तव्य देने से रोक दिया। उन्होंने मंगलवार को इस बारे में वीडियो संदेश जारी कर दावा किया कि ऐसा ब्रिटेन में मौजूद पाकिस्तानियों के दबाव में ‘हिंदुओं की आवाज’ को रोकने के लिए किया गया। कहा कि वह विवि प्रबंधन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराएंगे। अग्निहोत्री ने बताया कि उन्हें ऑक्सफोर्ड विवि की छात्र यूनियन ने काफी समय पहले 31 मई के इस वक्तव्य के लिए आमंत्रित किया था। लेकिन कुछ घंटे पहले बताया गया कि यह गलती से हुआ, वे वक्तव्य देने नहीं दे सकते।
उन्हें पूछे बगैर वक्तव्य एक जुलाई को रख दिया, लेकिन उस दिन यहां विद्यार्थी नहीं होंगे, ऐसे में वक्तव्य देने को कोई मतलब नहीं रह जाता। उन्होंने कहा कि चूंकि वे भारत में प्रधानमंत्री मोदी के समर्थक हैं, इसलिए भी उनके खिलाफ ऐसा भेदभावपूर्ण व्यवहार किया गया।