इंडिया रिपोर्टर लाइव
मुंबई 06 सितंबर 2024। अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट टल गई है। होना तो यह था कि आज 6 सितंबर को फिल्म सिनेमाघरों में लग जाती, लेकिन ये हो न सका और अब ये आलम है कि कंगना को भारी मन के साथ इसकी पु्ष्टि करनी पड़ी है। अभिनेत्री ने आज इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर नई रिलीज डेट पर भी अपडेट साझा किया है। साथ ही दर्शकों का इतना धैर्य बनाए रखने के लिए शुक्रिया अदा किया है।
इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखी ये बात
‘भारी मन से यह एलान करना पड़ रहा है कि मेरी निर्देशित फिल्म ‘इमरजेंसी’ जो आज रिलीज होने वाली थी, उसे स्थगित कर दिया गया है और हम अभी भी सेंसर बोर्ड से प्रमाण पत्र का इंतजार कर रहे हैं। आपकी समझदारी और धैर्य के लिए धन्यवाद। नई रिलीज की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी’।
आपातकाल की घटना पर बनी है फिल्म
कंगना रनौत की आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ देश में लगाए गए आपातकाल की घटना पर आधारित है। अभिनेत्री इसमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका अदा करती नजर आएंगी। फिल्म में कंगना न सिर्फ अभिनय कर रही हैं, बल्कि इसके निर्देशन की जिम्मेदारी भी उन्होंने ही संभाली है। फिल्म में अनुपम खेर, महिला चौधरी और श्रेयस तलपड़े जैसे सितारे भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
निर्माता कंपनी ने खटखटाया था कोर्ट का दरवाजा
यह फिल्म सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट न मिल पाने के चलते रिलीज नहीं हो सकी है। इसे लेकर फिल्म की सह-निर्माता कंपनी जी स्टूडियो ने भी अदालत का दरवाजा खटखटाया था। कंपनी ने बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की, जिस पर बीते बुधवार सुनवाई हुई और कहा गया कि ‘फिल्म अगर हफ्तेभर की देरी से रिलीज होगी तो इससे खास फर्क नहीं पड़ने वाला’। बहरहाल, फिल्म आज रिलीज नहीं हो सकी है और दर्शकों को अब इसकी नई रिलीज डेट का इंतजार है।