राघोपुर में जहरीली शराब पीने से 3 की मौत! दो की हालत नाजुक, पुलिस ने 6 संदिग्धों को उठाया

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

राघोपुर 28 अगस्त 2022। शराबबंदी वाले राज्य बिहार में एक बार फिर शराब पीकर तीन लोगों की मौत हो गई है। परिजनों ने आशंका जताई है कि तीनों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। शराब पीने वाले दो अन्य लोग गंभीर रूप से बीमार हैं जिनका इलाज नीजी अस्पताल में कराया जा रहा है। घटना राघोपुर के वीरपुर गांव की है। मृतकों में एक का अंतिम संस्कार परिवार वालों ने कर दिया जबकि दो शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। त्वरित कार्रवाई में पुलिस ने आधा दर्जन संदिग्धों को पकड़ा है जिनसे पूछताछ की जा रही है।

एक मृतक के परिजन ने बताया कि शुक्रवार की शाम को गांव में ही इन पांचों ने शराब पिया था। शनिवार को उनकी हालत बिगड़ने लगी। दोपहर बाद उन्हें फतुहा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान रात में तीन की बारी बारी से मौत हो गई। दो बीमार अभी इलाजरत हैं। उनकी हालत भी ठीक नहीं है।

मृतकों  की पहचान हो गई है। सबसे पहले जंगली महतो 35 साल, की मौत हुई। परिजन रात में उसा शव ले गए और अंतिम संस्कार कर दिया। उसके बाद रामा महतो 50 वर्ष और राम प्रवेश महतो 36 वर्ष, की मौत हो गई। तीन मौत की सूचना अस्पताल की ओर से पुलिस को दी गयी। उसके बाद पुलिस रात में सक्रिय हो गई और दो शवों को कब्जे में ले लिया। दोनों शवों को पुलिस ने हाजीपुर सदरअस्पताल में रखा है। शवों को मेडिकल टीम द्वारा पोस्टमार्टम किया जाएगा। शराब पीने से पवन महतो और एक अन्य की हालत नाजुक है।

रात में ही पुलिस कार्रवाई शुरू कर दिया। वीरपुर पहुंची पुलिस ने संदिग्ध स्थानों पर छापामारी की। ग्रामीणों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस 6 संदिग्धों को उठाया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

राघोपुर में एक माह के भीतर जहरीली शराब कांड का यह दूसरा मामला है। पहले भी जहरीली शराब पीने से 3 की मौत हो गई थी। पुलिस ने कुछ दिनों तक डंडा चमकाया। लेकिन शराब माफिया का कारोबार जारी रहा।  इस घटना ने गांव के साथ साथ पुलिस महकमे में भी हड़कंप है।

Leave a Reply

Next Post

कानपुर सिख दंगा में जेल भेजे गए 70 साल के आरोपित ने दम तोड़ा, लंबे समय बीमार चल रहा था

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव कानपुर 28 अगस्त 2022। 1984 के सिख दंगे के अलग-अलग मामलों में एसआईटी लगातार आरोपितों की गिरफ्तारी में जुटी है। इस मामले में अब तक 34 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, इमनें अधिकांश अधेड़ उम्र के हैं। शनिवार शाम एक 70 साल के आरोपित ने हैलट अस्पताल […]

You May Like

केजरीवाल सरकार का सख्त आदेश, दिल्ली में एक जनवरी तक पटाखों के निर्माण व ऑनलाइन बिक्री पर बैन....|....सूरत में गणेश पंडाल में पथराव और झड़प, पुलिस ने 33 लोगों को हिरासत में लिया....|....भारत ने कनाडा से वीजा प्रोसेसिंग में पारदर्शिता का किया आह्वान, कहा- स्टडी वीजा के लिए परेशान हो रहे हैं छात्र....|....वो कोयला है...सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन पर क्रिकेटर योगराज सिंह का बड़ा बयान....|....'एक देशद्रोही आरएसएस को नहीं जान सकता', राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर भड़के गिरिराज सिंह....|....रेलवे ने विनेश और बजरंग पूनिया को दी बड़ी राहत, इस्तीफा स्वीकार....|....'लोकसभा नतीजों के बाद कोई भी प्रधानमंत्री से नहीं डरता', विदेशी धरती से पीएम मोदी पर बरसे राहुल गांधी....|....मुंबई में बोले शाह- पारसी समुदाय का देश के विकास में अहम योगदान; बच्चों को मातृभाषा सिखाने की अपील....|....जिरिबाम में हुए हमले को लेकर मणिपुर पुलिस का बड़ा खुलासा; कहा- काफी दूर से आए होंगे हमलावर....|....दहशतगर्दों के घुसपैठ के मंसूबे नाकाम, सेना ने ढेर किए दो आतंकी; भारी मात्रा में हथियार बरामद