विपक्ष के हंगामे के बीच झारखंड विधानसभा का सत्र, 4981 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

रांची 23 फरवरी 2024। झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया। बजट सत्र के पहले दिन की शुरुआत काफी हंगामेदार रही। झारखंड स्टाफ सर्विस कमीशन कॉमन ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2023 के पेपर लीक की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर हंगामा किया। विपक्ष के हंगामे के बीच, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने सदन में 4,981 करोड़ रुपये का तीसरा अनुपूरक बजट पेश किया। बता दें, बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू होकर दो मार्च तक चलेगा। सात दिवसीय विधानसभा सत्र के लिए सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायक और आजसू विधायक लंबोदर महतो 28 जनवरी को हुए जेएसएससी संयुक्त स्नातक स्तर (सीजीएल) परीक्षा का पर्चा लीक होने के मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए सदन के बीचोंबीच आ गए। बता दें, इस मामले में राज्य सरकार ने जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है।

विधायक विरोध कर रहे
विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो ने हंगामा कर रहे विधायकों से अपनी सीटों पर वापस जाने का अनुरोध किया। साथ ही कहा कि इन मुद्दों को सत्र के दौरान लिया जाएगा। हालांकि, विधायक विरोध करते रहे। नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि राज्य सरकार नौकरी की परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए कानून लाई थी। इसके बावजूद इतना बड़ा पेपर लीक हुआ। इसलिए हम पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। 

40 मिनट चली कार्यवाही
हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही करीब 40 मिनट तक चली। इसके बाद 26 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी। अध्यक्ष ने सदन को बताया कि सत्र के दौरान सात बैठकें होंगी, जिसमें 2024-25 वित्तीय वर्ष के लिए बजट पेश किया जाएगा। उन्होंने सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों के सदस्यों से राज्य के लोगों के हित में सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलने का आग्रह किया।

इन लोगों को दी गई श्रद्धांजलि
महतो ने सदन में दो नए मंत्रियों बसंत सोरेन और दीपक बिरुआ को बधाई दी। इस बीच बिहार विधानसभा के पूर्व सदस्य सरयुग मंडल और कानून जगह में पितामह कहे जाने वाले फली एस नरीमन, प्रसिद्ध रेडियो उद्घोषक अमीन सयानी, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी और उस्ताद राशिद खान जैसी हस्तियों को श्रद्धांजलि दी गई। 

Leave a Reply

Next Post

नाइजीरिया में लासा बुखार का कहर, 72 लोगों को सुला दिया मौत की नींद

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 23 फरवरी 2024। अफ्रीका के सबसे अधिक आबादी वाले देश नाइजीरिया में इस साल की शुरुआत से लासा बुखार के कम से कम 72 घातक मामले सामने आए हैं। सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने नाइजीरिया सेंटर फॉर […]

You May Like

पहलगाम आतंकी हमला: कांग्रेस ने कहा – दोषियों को मिले सख्त सजा, पीड़ितों को न्याय मिले....|....पहलगाम हमले के बाद भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, बढ़ाई गई चौकसी....|....पहलगाम आतंकी हमले से पूरी दुनिया स्तब्ध, मुस्लिम देशों का पाकिस्तान को कड़ा संदेश-"हम भारत के साथ"....|....'मोदी को सिर पर चढ़ा रखा है…' – पहलगाम हमले में आतंकियों की धमकी, 26 की मौत और देश में उबाल....|....अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवार से की मुलाकात....|....पहलगाम हमले के आतंकियों के स्केच जारी, देखिए कैसे था दहशतगर्दों का हुलिया....|....जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों की नापाक करतूत; रायपुर के बिजनेसमैन को मारी गोली....|....अमेरिकी हमलों के बीच हूती विद्रोहियों की इस्राइल को चुनौती, कई शहरों पर दागी मिसाइलें....|....गृहमंत्री शाह की राजभवन में एलजी और सीएम के साथ उच्चस्तरीय बैठक, डीजीपी ने दी जानकारी....|....पीएम मोदी-अमेरिकी राष्ट्रपति ने फोन पर की बात, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में साथ का वादा