दरांग हिंसा में मारे जाने वालों को ‘हत्यारा’ बताकर फंंसे असम कांग्रेस विधायक, घर से हुई गिरफ्तारी

bhagwat jaiswal
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

गुवाहाटी 03 अक्टूबर 2021। असम के दरांग जिले में हाल में अवैध कब्जा खाली कराए जाने को लेकर कथित तौर पर ‘भड़काऊ’ बयानबाजी करने के आरोप में कांग्रेस विधायक शेरमन अली अहमद को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि अहमद को दिसपुर स्थित विधायक क्वार्टर से गिरफ्तार किया गया। 

अधिकारी ने बताया कि विधायक को पहले पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। उल्लेखनीय है कि ऑल असम स्टुडेंट्स यूनियन (आसू), भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) सहित कई संगठनों ने विधायक के खिलाफ उनकी टिप्पणी को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी राज्य में उपचुनाव से पहले विधायक द्वारा की गई ‘सांप्रदायिक रूप से उत्तेजक’ टिप्पणी के लिए शुक्रवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया और तीन दिन में उनसे जवाब तलब किया है। अहमद ने भाजपा नीत सत्तारूढ़ गठबंधन के कुछ नेताओं के आरोपों कि दरांग जिले के सिपाझार में वर्ष 1983 के छह वर्षीय असम आंदोलन के दौरान भी कथित अतिक्रमणकारियों ने आठ लोगों की ‘हत्या’ की थी पर प्रतिक्रिया देते हुए कथित तौर पर ‘सांप्रदायिक’ टिप्णी की थी। विधायक ने दावा किया था कि आंदोलन के दौरान जो आठ लोग मारे गए थे वे शहीद नहीं थे बल्कि हत्यारे थे और सिपाझार इलाके में अन्य के साथ अल्पसंख्यकों के संहार में शामिल थे। इसी इलाके में गोरुखुटी है। 

विधायक पर आरोप है कि उन्होंने हत्याओं को न्यायोचित ठहराते हुए कथित तौर पर कहा था कि ये हत्याएं इलाके की मुस्लिम आबादी ने ‘आत्मरक्षा’ में किया था। वहीं सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल असम गण परिषद ने डिब्रूगढ़, बारपेटा, मंगलदोई, धेमाजी, तेजपुर, विश्वनाथ, नलबाड़ी, बोगाईगांव, माजुली और मोरीगांव सहित कई इलाकों में प्रदर्शन किया और विधायक का पुतला फूंका। 

गौरतलब है कि पिछले महीने दरांग जिले में अवैध कब्जा हटाने का अभियान पहले दिन शांतिपूर्ण रहा लेकिन दूसरे दिन स्थानीय लोगों के विरोध के बाद पुलिस द्वारा चलाई गोली में 12 साल के लड़के सहित दो लोगों की मौत हो गई थी जबकि पुलिसकर्मियों सहित करीब 20 लोग घायल हुए थे।

Leave a Reply

Next Post

चीन की धौंस : ताइवान के रक्षा क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन घुसे 60 चीनी लड़ाकू विमान

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव ताइपे 04 अक्टूबर 2021। ताइवान ने कहा कि पिछले दो दिनों में कम से कम 58 चीनी लड़ाकू विमानों ने उसके हवाई रक्षा क्षेत्र (एडीआईजेड) में प्रवेश किया, जिनमें से 20 ने अकेले शनिवार को उड़ान भरी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लड़ाकू जेट जैसे दिखने […]

You May Like

क्षेत्रीय तनाव के बीच इंडोनेशिया-जापान का करार; रक्षा व आर्थिक संबंध मजबूत करने का वादा....|....खैबर पख्तूनख्वा में भीषण सड़क हादसा, नौ लोगों की मौत; कई लोगों के घायल होने की खबर....|....राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ, अयोध्या में श्रद्धा और विकास का संगम....|....संभल में दंगाइयों की 'सर्जरी' जारी, हिंसा में शामिल 2 और आरोपियों को पुलिस ने दबोचा....|....टीवी और फिल्मों के दिग्गज अभिनेता 70 साल के टीकू तलसानिया को आया हार्ट अटैक.......|....दिल्ली चुनाव में मुफ्त योजनाओं पर भाजपा, कांग्रेस और आप की नजरें....|....लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गर्नजी में CSPOC की स्थायी समिति की बैठक की अध्यक्षता की....|....भाजपा में दोबारा शामिल हुए रघुबर दास, बोले- झारखंड में जल्द सत्ता में वापसी करेंगे....|....नीरज भाला फेंक में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पुरुष एथलीट, पाकिस्तान के नदीम इस स्थान पर रहे....|....बरेली में सीएम योगी का सिर कलम करने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, कहा था- महाकुंभ नहीं होने देंगे