इंडिया रिपोर्टर लाइव
मुंबई 05 दिसंबर 2022। बीते शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ को भले इसके साथ ही ओटीटी पर रिलीज हुईं ‘कला’ और ‘फ्रेडी’ जैसी फिल्मों के चलते बॉक्स ऑफिस पर नुकसान उठाना पड़ा हो लेकिन फिल्म के निर्माता आनंद एल राय का कहना है कि फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ जैसे सिनेमा का असली आनंद बड़े परदे पर ही लिया जा सकता है। फिल्म समीक्षकों ने भी इसकी तारीफ की है और आयुष्मान खुराना व जयदीप अहलावात की बड़े परदे पर भिड़ंत देखने वालों ने इसका खूब लुत्फ लिया है। आनंद के मुताबिक ये फिल्म अपनी अलग तरह की श्रेणी की फिल्म है और एक निर्माता बनने का आनंद इसी बात में है कि हम अलग अलग तरह की फिल्में बना सकें।
फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ को दर्शकों और समीक्षकों से मिली सराहना से फिल्म के निर्माता आनंद एल राय काफी संतुष्ट हैं। उनका मानना है कि समकालीन दर्शक जो एक्शन फिल्मों की सराहना करते हैं, वे ‘एन एक्शन हीरो’ देखने के लिए मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों में आ रहे हैं। अनिरुद्ध अय्यर निर्देशित इस फिल्म की कहानी और बहुत ही सावधानीपूर्वक तैयार की गई इसकी विजुअल स्टाइल की भी खूब प्रशंसा हो रही है। जहां तक दर्शकों की बात है तो ऐसा एक भी दर्शक अब तक उन्हें नहीं मिला है जिसने फिल्म देखने के बाद इसकी तारीफ न की हो।
आनंद एल राय कहते हैं, “एक कहानीकार के रूप में विभिन्न प्रकार की कहानियों और कहानियों को बताने का प्रयास हमेशा किया जाता है। मेरा मानना है कि फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ सभी प्रकार के फिल्म प्रेमियों को पसंद आएगी। इस फिल्म को दर्शकों के उस वर्ग से बहुत अच्छी सराहना मिली है जो अनोखी कहानी के साथ एक्शन थ्रिलर पसंद करते है।” फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ ऐसी पहली फिल्म है जिसमें अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अपनी लीक तोड़ने की कोशिश की है और साथ ही पहली बार एक एक्शन फिल्म भी की है।