रायपुर में लेजेंड 90 क्रिकेट लीग की शुरुआत आज से: शाम 7 बजे से शुरू होगा मैच, यहां से बुक कर सकते हैं टिकट

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

रायपुर 06 फरवरी 2025। छत्तीसगढ़ के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाडियों के बल्ले से छक्के-चौके के बरसात होने वाली है। राजधानी रायपुर में ‘लीजेंड्स 90 क्रिकेट लीग’ का आयोजन आज यानी छह फरवरी से शुरू हो रही है। यह मैच 18 फरवरी 2025 तक होने वाला है। इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए क्रिस गेल, हरभजन सिंह, डेविड वॉर्नर, युवराज सिंह, डवेन ब्रेवो, शिखर धवन, यूसुफ पठान, सुरेश रैना जैसे लीजेंड्स क्रिकेटर शामिल होंगे। उद्घाटन मैच गुरुवार को छत्तीसगढ़ वॉरियर्स और दिल्ली रॉयल रॉयल्स की टीमों के बीच भिड़ंत होने जा रही है। जिसमें छत्तीसगढ़ के कप्तान सुरेश रैना और दिल्ली के ब्रिगेड शिखर धवन होंगे। यह मैच शाम सात बजे से खेला जाएगा।

छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी भी बिखरेंगे जलवा
इस लीग में अनेक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें छत्तीसगढ़ के खिलाडी भी शामिल हैं। इसमें कुल सात टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें छत्तीसगढ़ वारियर्स टीम भी शामिल है। छत्तीसगढ़ टीम में सुरेश रैना, मार्टिन गुफ़्टिल, अंबाती रायदू जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेटर नजर आएंगे। लीजेंड 90 लीग में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी भी खेलते नजर आएंगे, जिसमें सीनियर खिलाड़ी विशाल कुशवाहा, अमित मिश्रा, कलीम खान, पंकज राव, जतिन सक्सेना और मनोज सिंह के नाम प्रमुख रूप से शामिल हैं।

क्रिकेट मैच देखने के लिए टिकट बुक माय शो से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। मैच के लिए टिकट की शुरुआती कीमत 100 रुपए और अधिकतम 1250 रुपए है। अपर की ओर सीट 100 से 150 रुपए में, जबकि लोअर सीट 250, 500 और 750 रुपये में उपलब्ध है। प्लेटनियम सीट की कीमत 1250 रुपए है।

बॉलीवुड के सितारे बिखेरेंगे जलवा 
लीजेंड 90 लीग में कई बॉलीवुड कलाकार भी परफार्मेंस करने रायपुर आ रहे हैं। तमन्ना भाटिया, हुमा क़ुरैशी, आयुष्मान खुराना, के साथ गायक विशाल मिश्रा, सोनू निगम और हार्डी संधू जैसे सितारे रायपुर में परफार्मेंस करते नजर आएंगे। इसके साथ ही छालीवुड के सितारे भी प्रदर्शन देंगे।

Leave a Reply

Next Post

2027 में लॉन्च किया जाएगा चंद्रयान-4, पृथ्वी पर लाए जाएंगे चंद्रमा की चट्टानों के नमूने

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 06 फरवरी 2025। भारत ने चंद्रयान 4 को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने चंद्रयान मिशन 4 को 2027 में लॉन्च किया जाएगा। इस मिशन के जरिये चंद्रमा की चट्टानों के नमूने पृथ्वी पर लाए […]

You May Like

सीएम रेखा गुप्ता का बयान: महिलाओं को 2500 रुपये देने के लिए पूरी प्रक्रिया की जरूरत....|....आरएसएस को हराना कांग्रेस का शेख चिल्ली का सपना मात्र है - रामेश्वर शर्मा....|....मणिपुर में सुरक्षा बलों की कार्रवाई: दो जिलों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद, उग्रवादी गिरफ्तार....|....'इंडिया आज पहले से ज्यादा भारत बन चुका, पुनर्जीवित हो रहीं परंपराएं', एस जयशंकर का बयान....|....तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण: अमित शाह बोले- ये मोदी सरकार की बड़ी सफलता, कांग्रेस पर भी साधा निशाना....|....अपनी ही पार्टी में घिरे ट्रंप, कर कटौती वाले बजट ढांचे पर मतदान हुआ स्थगित, कई सांसद कर रहे विरोध....|....आर्चर की 147 की रफ्तार की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए गिल, फैंस ने किया ट्रोल; पराग के आउट होने पर विवाद....|....टैरिफ वॉर के बीच भारत के लिए राहत भरी खबर, ट्रंप के साथी बोले- व्यापार वार्ता में वह सबसे आगे....|....विनेश फोगाट ने बताया अपना फैसला: सरकारी नाैकरी, चार करोड़ नगद और प्लॉट में से एक अवाॅर्ड चुनना था, भेजी चिट्ठी....|....पप्पू को पांच गोली मारीं...मन न भरा तो 200 डंडे भी मारे, पोस्टमार्टम में दिखी बर्बरता