‘अब केंद्र सरकार के खिलाफ निकालें जन आक्रोश यात्रा’, महंगाई को लेकर डीके शिवकुमार ने भाजपा पर कसा तंज

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 08 अप्रैल 2025। केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल पर उत्पाद शुल्क और रसोई गैस की कीमतें बढ़ाने के बाद कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य की भाजपा इकाई को अपनी जन आक्रोश यात्रा केंद्र सरकार के खिलाफ ही निकालनी चाहिए। दरअसल, राज्य सरकार के खिलाफ कीमतों में बढ़ोतरी समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर भाजपा ने सोमवार को 16 दिवसीय ‘जनआक्रोश यात्रा’ की शुरुआत की थी। भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर मुस्लिमों को सरकारी ठेकों में चार प्रतिशत आरक्षण देने, महंगाई और अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए निर्धारित उप-योजनाओं का धन गारंटी योजनाओं में लगाने और महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाया है और जन आक्रोश यात्रा इसी सिलसिले में है।

डी. के. शिवकुमार ने तंज कसते हुए कहा, “नमस्कार मेरे भाजपा मित्रों, आप सभी जन आक्रोश यात्रा निकाल रहे हैं, इसके लिए मैं आपको बधाई देता हूं। लेकिन आपकी ही केंद्र सरकार ने पेट्रोल, डीजल और गैस के दाम बढ़ा दिए हैं। मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं, लेकिन अब आपको अपनी जन आक्रोश यात्रा केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जारी रखना चाहिए।”

‘भाजपा नेताओं के चेहरे पर PM मोदी ने खुद स्याही पोत दी है’
मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने भी सोमवार को भाजपा की इस यात्रा को “नाटक” करार देते हुए कहा, “अब मैं जानना चाहता हूं कि राज्य के भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया क्या है। उन्हें जनता को यह बताना चाहिए कि जब अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमतें गिर रही हैं, तब केंद्र सरकार लगातार पेट्रोलियम उत्पादों के दाम क्यों बढ़ा रही है।” उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “महंगाई का बोझ हमारे सिर मढ़ने की कोशिश कर रहे भाजपा नेताओं के चेहरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुद स्याही पोत दी है।”

‘अपनी यात्रा समेटकर घर लौट जाएं…’
सिद्धरमैया ने कहा, “जनआक्रोश यात्रा निकालने वाले भाजपा नेताओं के पास अब केवल दो ही विकल्प हैं, या तो वे प्रधानमंत्री पर दबाव बनाकर केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाए गए दामों को घटवाएं या फिर अपनी यात्रा समेटकर घर लौट जाएं। यदि वे इस यात्रा का ढोंग जारी रखते हैं, तो जनता का आक्रोश झेलने के लिए तैयार रहें। केंद्र सरकार ने सोमवार को रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए की बढ़ोतरी की। साथ ही पेट्रोल और डीज़ल पर उत्पाद शुल्क दो रुपए प्रति लीटर बढ़ाया है। हालांकि, खुदरा कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस निर्णय के विरोध में कर्नाटक की कांग्रेस इकाई ने बेंगलुरु के ‘फ्रीडम पार्क’ में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन की योजना बनाई है। भाजपा राज्य सरकार पर दूध, डीज़ल, बिजली दर, बस और मेट्रो किराया बढ़ाकर आम जनता पर वित्तीय बोझ डालने का आरोप लगाती रही है।

Leave a Reply

Next Post

दिल्ली शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान, फीस बढ़ाने वाले स्कूलों पर जल्द होगी कड़ी कार्रवाई

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 08 अप्रैल 2025। दिल्ली में इन दिनों कई प्राइवेट स्कूलों द्वारा फीस बढ़ाए जाने की शिकायतें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। इस पर दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे ऐसे स्कूलों पर जल्द कार्रवाई करेंगे। […]

You May Like

पाकिस्तान नागरिकों को 48 घंटे में भारत छोड़ने के आदेश, अटारी बाॅर्डर पर लगी भीड़....|....उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सेना का एक जवान बलिदान; गोलीबारी जारी....|....पहलगाम हमले पर पाक फिल्म इंडस्ट्री से आया पहला रिएक्शन, इस एक्ट्रेस ने जताया दुख; बोलीं- दर्द सिर्फ उनका नहीं....|....'ISIS कश्मीर' ने भारतीय कोच गौतम गंभीर को दी जान से मारने की धमकी, दिल्ली पुलिस से की शिकायत....|....आईसीएल फिनकॉर्प ने की 100 करोड़ रुपये के एनसीडी की घोषणा ....|....पहलगाम आतंकी हमला: कांग्रेस ने कहा – दोषियों को मिले सख्त सजा, पीड़ितों को न्याय मिले....|....पहलगाम हमले के बाद भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, बढ़ाई गई चौकसी....|....पहलगाम आतंकी हमले से पूरी दुनिया स्तब्ध, मुस्लिम देशों का पाकिस्तान को कड़ा संदेश-"हम भारत के साथ"....|....'मोदी को सिर पर चढ़ा रखा है…' – पहलगाम हमले में आतंकियों की धमकी, 26 की मौत और देश में उबाल....|....अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवार से की मुलाकात