रायपुर मेडिकल कॉलेज में कोरोना जांच तीन-चार दिनों में, तैयारी

indiareporterlive
शेयर करे

सीएम ने की थी पहल, गाइडलाइन के हिसाब से काम जारी

इंडिया रिपोर्टर लाइव

रायपुर (छत्तीसगढ़)।  प्रदेश में एम्स अस्पताल, जगदलपुर मेडिकल कॉलेज के बाद अब रायपुर मेडिकल कॉलेज में भी आने वाले तीन-चार दिनों में करोना जांच शुरू हो सकती है। कोरोना जांच के लिए यहां का लैब लगभग पूरी तरह से तैयार है। आईसीएमआर गाइडलाइन के मुताबिक जो थोड़ी बहुत भी कमियां हैं, उसे जल्द दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। अस्पताल प्रशासन का मानना है कि प्रदेश में दो जगहों के बाद तीसरी जगह भी कोरोना जांच के लिए उनके कॉलेज के लैब को केंद्र सरकार से अनुमति मिल जाएगी। 

प्रदेश में कोरोना जांच सबसे पहले टाटीबंध स्थित एम्स अस्पताल में शुरू हुई। इसके बाद मुख्यमंत्री की पहल पर जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में यह जांच सुविधा शुरू हुई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फिर रायपुर मेडिकल कॉलेज में जांच सुविधा शुरू कराने की पहल की। उनकी पहल पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह संकेत दिए जा रहे हैं कि रायपुर मेडिकल कॉलेज में भी जल्द कोरोना जांच सुविधा शुरू हो जाएगी। मेडिकल कॉलेज से मिल रही जानकारी के मुताबिक इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर)की गाइड लाइन के हिसाब से यहां माइक्रोबायोलॉजी लैब को तैयार  कराया जा रहा है और उन्हें उम्मीद है कि जांच सुविधा जल्द शुरू हो जाएगी। 

रायपुर मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के एचओडी प्रो. अरविंद नेरल का कहना है कि आईसीएमआर की ओर से तय मापदंडों को जल्द पूरा करने का काम यहां चल रहा है और आने वाले तीन-चार दिनों में उनके लैब में कोरोना जांच शुरू हो सकती है। जांच शुरू करने को लेकर आईसीएमआर की ओर से लगातार संकेत दिए जा रहे हैं। फिलहाल उनके लैब में गाइड लाइन के हिसाब से जो कमियां हैं, उसे जल्द दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। लैब तैयार पर आजकल में इसकी जानकारी वहां भेज दी जाएगी, ताकि जल्द से जल्द यहां कोरोना जांच की अनुमति मिल सके। उनका कहना है कि प्रदेश में फिलहाल एम्स अस्पताल रायपुर और मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में कोरोना जांच सुविधा है, लेकिन सीएम के प्रयास से मेडिकल कॉलेज रायपुर के लैब में भी यह जांच आने वाले तीन-चार दिनों में शुरू हो सकती है। जांच आदि को लेकर लगभग सारी तैयारी कर ली गई है। स्टाफ भी प्रशिक्षित किए जा चुके हैं। उनका कहना है कि प्रदेश में तीन जगहों पर कोरोना जांच शुरू होने से यहां के और ज्यादा लोगों की समय पर जांच हो सकेगी और बीमारी का जल्द पता लगाया जा सकेगा। 

Leave a Reply

Next Post

कोरोना संक्रमण से दूसरा मरीज मिलने के बाद कटघोरा हुआ कम्पलीट लॉकडाउन

शेयर करेसिर्फ शासकीय कार्य में लगे वाहनों को ही मिलेगी विशेष छूट इंडिया रिपोर्टर लाइव कटघोरा (छत्तीसगढ़)।  कोरबा जिले के कटघोरा में बस्ती इलाके में कोरोना से संक्रमित दूसरा मरीज सामने आया है. 44 वर्षीय व्यक्ति का सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. जिसे रात करीब 2 बजे एम्बुलेंस के जरिए […]

You May Like

करीब आ रहे बांग्लादेश-पाकिस्तान; दोनों के कूटनीतिक-व्यापारिक रिश्ते भारत के लिए कितने चिंताजनक....|....कजाखस्तान में 67 लोगों को ले जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त, 30 से ज्यादा की मौत; 28 को बचाया गया....|....बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल