शिवशकर जायसवाल
कोरबा 09 नवंबर 2020 (इंडिया रिपोर्टर लाइव)। कोटा ( रतनपुर ) निवासी राजकुमार जायसवाल की बड़ी सुपुत्री कु चांदनी जायसवाल 21 वर्षीय की शादी रायपुर , विकास नगर निवासी स्याम लाल दास के सुपुत्र ज्ञानेस्वर जायसवाल 42 साल (संचालक जय भोले अनाज भंडार ) के साथ राधा कृष्ण मंदिर रायपुर में 15 जून 2020 को दोनों परिवार वालो की उपस्थिति में सामाजिक रितिवाज के साथ विवाह संपन्न हुआ ।
शादी के 6 माह पूर्व लड़की वाले के घर लड़के वाले पूरे परिवार सहित आये । और लड़की को पसंद कर गए । कुछ दिन बाद लड़की वाले रायपुर गए और लड़के पसंद किये । इसी बीच लड़के ज्ञानेस्वर के पिता जी दहेज की बात में 8 लाख रुपये मांग किये । लड़की के पिताजी बोले हम गरीब किसान मजदूर है , लड़की की खुसी के लिए दो लाख पचास हजार रुपये कन्या दान के रूप में दूंगा । बात तय हो जाने के बाद एक लाख एनक्यावन हजार शादी के पूर्व एडवांस लड़के के पिता जी स्याम लाल को दिए । बाकी रकम 1 लाख शादी के दिन दिए , कुल 2 लाख 50 हजार दिये ।
शादी के 7 -8 दिन बाद लड़के के परिजन दहेज लाने के नाम पर बात बात में ताना देने लगे । इतना ही नही माँ बाप को गाली देने लगे । पति ज्ञानेस्वर महोदय अपने पत्नी चांदनी को बात बात में मारपीट करते रहे । मेरे को सास आशा देवी, ससुर स्याम लाल पति ज्ञानेस्वर के अलावा उनके रिश्तेदार भी दहेज के नाम पर तंग करने लगे । लड़की को कम खाना देने लगे । बात बात मे घर चली जा बोलने लगे । सभी बात की जानकारी अपने माँ बाप एवम बड़े दीदी प्रीति को दी । कुछ दिन बाद चांदनी को घर कोटा ले आये 11 अगस्त 2020 को महिला थाने में सूचना दिया गया । कोटा थाना में चांदनी के पिताजी राजकुमार जायसवाल ने लड़की के ससुराल रायपुर वालो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाये । कोटा थानेदार ने रिपोर्ट दर्ज क्रर जीरो में कायम कर गुढ़ियारी थाना रायपुर भिजवा दिया गया । क्योकि कोटा थानेदार द्वारा कुछ रुपये मांगने पर नही दिए । 4 नवम्बर 2020 को लड़की चांदनी के साथ माता , पिता , नाना, मामा एवम अन्य लोग भी गुढ़ियारी थाना रायपुर बयान दिए । बयान देने के पूर्व जूनियर स्पेक्टर फागुलाल ने चांदनी के पिता जी से 5 हजार की मांग किये । लड़की के पिता जी ने रो धो कर 500 रुपये दिये । रायपुर थाना में बयान लेने के बाद किसी का साइन नही लिया गया । पुलिस ने लड़की के पति ज्ञानेस्वर, ससुर एवम सास के खिलाफ दहेज़ अधिनियम की धारा 498 ए के तहत अपराघ पंजीबद्ध कर लिया गया ।
इस प्रकार दहेज लोभियों को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए । लड़की के हाथ कि मेहंदी मिटी भी नही थी कि दहेज लोभिये ने किसी की जिंदगी बर्बाद कर दिए । चांदनी जायसवाल ने पत्रकार शिवशकर जायसवाल से चर्चा के दौरान कहा की दहेज लोभियो को सरकार कड़ी से कड़ी सजा दे एवम मेरे को भरण पोषण एवम शादी खर्च दे । किसी भी समाज मे इस प्रकार की घटना न् हो । हमारे समाज मे तो दहेज नही चलता । परंतु दहेज दानव ने लड़की वालों की जीना हराम कर दिए ।