धरसीवां. सिलयारी स्थित शीतला माता मंदिर को चोरों ने रात को अपना निशाना बनाया और वह देवी मां का छत्र व दानपेटी चुरा ले गए ग्रामीणों का आरोप है कि मंदिर परिसर के मैदान में रातभर जुआ खेलने जुंआरी डटे रहते हैं.
मंदिर का रखरखाव करने वाले शीतला मन्दिर समिति के सदस्य दिलेन्द्र यदु ने घटना की लिखित रिपोर्ट पुलिस चौकी सिलयारी में दर्ज कराई है.
दिलेन्द्र यदु ने रिपोर्ट में इस बात का भी उल्लेख किया है कि मंदिर परिसर में रातभर जुआरी जुटते है और वह इस पवित्र परिसर को सामाजिक अपराध का अड्डा बनाये हुए हैं. समिति के सदस्य और गांव वालों को शक है कि यहां दिन-रात जुआ खेलने वाले संदिग्ध लोगों ने ही मंदिर की कुंडी तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया होगा. हालांकि शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.