बिलासपुर संभागआयुक्त संजय अलंग ने गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का किया दौरा

indiareporterlive
शेयर करे

सूचना तंत्र के विकास के लिए कोटवारों को नियमित रूप से बुलाएं

बिना नोटिस दिए अनावश्यक रूप से किसी के भी नाम नहीं कटने चाहिए

मतदान केंद्रों और धान खरीदी केंद्रों का किया निरीक्षण

इंडिया रिपोर्टर लाइव

बिलासपुर 10 दिसंबर 2020। बिलासपुर संभाग आयुक्त संजय अलंग द्वारा आज गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों और धान उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा जोगीसार, सेमरा और भदौरा मतदान केंद्रों सहित धान खरीदी केंद्र खोडरी और गौरेला का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण प्रक्रिया के तहत किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी ली गई। उनके द्वारा  जोगीसार  मतदान केंद्र क्रमांक  223,224, सेमरा मतदान केंद्र क्रमांक 176,177, भदौरा मतदान केंद्र क्रमांक 178,179 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों में उपस्थित विहित प्राधिकारी, कोटवार,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिना नोटिस दिए अनावश्यक रूप से किसी के भी नाम कटने नहीं चाहिए और ऐसे व्यक्ति जिनकी मृत्यु हो चुकी है उनके नाम मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त होने के बाद ही हटाया जाए।

उन्होंने मतदान केंद्रों में अब तक कितने फॉर्म आए हैं, फार्म-6 लेकर लोग आ रहे कि नहीं,18 वर्ष पूरी कर चुके लोगों से संपर्क किए कि नहीं, पुनरीक्षण कार्यों को लेकर किसी भी प्रकार की समस्याएं तो नहीं है इत्यादि  विषयों के बारे में जानकारी ली गई। उन्होंने मतदान केंद्र में उपस्थित कोटवार से पूछा कि उनके द्वारा मुनादी कराए जा रहे हैं कि नहीं, मुनादी पंजी बनाते हैं कि नहीं,मेहमान पंजी है कि नहीं इत्यादि विषयों की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित एसडीएम को कोटवारों की नियमित ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए जिससे कि सूचना तंत्र का विकास उचित रूप से हो सके, उन्होंने एसडीएम को सभी को ग्राम पंचायत से मुनादी पंजी दिलाने के निर्देश दिए ।

उनके द्वारा गौरेला और खोडरी धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने धान खरीदी केंद्र प्रभारी से धान खरीदी प्रक्रिया की जानकारी विस्तार से पूछा जिसमें प्रभारियों द्वारा खरीदी प्रक्रिया की जानकारी विस्तार से बताई गई। उनके द्वारा धान खरीदी केंद्रों में कब तक के टोकन काटे गए हैं, डी ओ कट रहे कि नहीं ,बफर कितना है,बारदाने की उपलब्धता इत्यादि विषयों की जानकारी ली गई। उनके द्वारा माईसचर मीटर से धान की नमी की मात्रा भी चेक की गई। उनके द्वारा मिलर के बारदाने को प्राथमिकता के साथ उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही कलेक्टर डोमन सिंह, अपर कलेक्टर अजीत वसंत, सहित विभिन्न अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Next Post

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लिखी चिट्ठी, स्टील संयंत्रों के लिए समय सीमा में भूमि डायर्वसन की मांग

शेयर करेछत्तीसगढ़ के नक्सल पीड़ित क्षेत्रों में विकास कार्यो के लंबित प्रस्तावों को स्वीकृति देने का अनुरोध, नये प्रस्ताव भी रखे सड़क, संचार, सिंचाई सुविधा के विस्तार, सुरक्षा व्यवस्था और बिजली नेटवर्क विस्तार के लिए मांगा सहयोग लघु वनोपजों की सुचारू खरीदी के लिए प्रतिपूर्ति की मांग इंडिया रिपोर्टर लाइव […]

You May Like

पहलगाम आतंकी हमला: कांग्रेस ने कहा – दोषियों को मिले सख्त सजा, पीड़ितों को न्याय मिले....|....पहलगाम हमले के बाद भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, बढ़ाई गई चौकसी....|....पहलगाम आतंकी हमले से पूरी दुनिया स्तब्ध, मुस्लिम देशों का पाकिस्तान को कड़ा संदेश-"हम भारत के साथ"....|....'मोदी को सिर पर चढ़ा रखा है…' – पहलगाम हमले में आतंकियों की धमकी, 26 की मौत और देश में उबाल....|....अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवार से की मुलाकात....|....पहलगाम हमले के आतंकियों के स्केच जारी, देखिए कैसे था दहशतगर्दों का हुलिया....|....जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों की नापाक करतूत; रायपुर के बिजनेसमैन को मारी गोली....|....अमेरिकी हमलों के बीच हूती विद्रोहियों की इस्राइल को चुनौती, कई शहरों पर दागी मिसाइलें....|....गृहमंत्री शाह की राजभवन में एलजी और सीएम के साथ उच्चस्तरीय बैठक, डीजीपी ने दी जानकारी....|....पीएम मोदी-अमेरिकी राष्ट्रपति ने फोन पर की बात, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में साथ का वादा