जयशंकर ने भारत-चीन संबंधों पर चर्चा की, कहा- बीजिंग की बढ़ती ताकतों के लिए तैयार रहना होगा

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 19 जनवरी 2025। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि भारत-चीन संबंधों में 2020 के बाद की सीमा स्थिति के चलते जटिलताएं बढ़ी हैं। उन्होंने कहा कि अब इन संबंधों के दीर्घकालिक विकास पर अधिक विचार करने की आवश्यकता है। विदेश मंत्री ने मुंबई में एक व्याख्यान में पिछले दशकों में चीन के साथ भारत के संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि पूर्व के नीति-निर्माताओं द्वारा की गई ‘गलत व्याख्याओं’ ने सहयोग और प्रतिस्पर्धा दोनों को बाधित किया। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले दशक में हालात में बदलाव आया है।

भारत-चीन के बीच संबंध हमेशा आसान नहीं रहे: जयशंकर
उन्होंने कहा कि आपसी विश्वास, सम्मान और संवेदनशीलता दोनों देशों के रिश्तों की नींव होनी चाहिए। भारत और चीन के बीच संबंध हमेशा से आसान नहीं रहे हैं, क्योंकि सीमा विवाद और विभिन्न सामाजिक-राजनीतिक प्रणालियां इसे और मुश्किल बनाती हैं। उन्होंने कहा कि इसका एक बड़ा कारण यह है कि दोनों देश उन्नति कर रहे हैं। जयशंकर ने कहा कि भारत को ‘चीन की बढ़ती क्षमताओं’ का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए, भारत की व्यापक राष्ट्रीय शक्ति का अधिक तेजी से विकास आवश्यक है। 

जयशंकर ने भारत के दृष्टिकोण को तीन पहलुओं में बांटा
उन्होंने कहा कि यह केवल सीमाओं और समुद्री क्षेत्रों में सुधार करने की बात नहीं है, बल्कि संवेदनशील क्षेत्रों में निर्भरता को कम करने की भी बात है। उन्होंने भारत के दृष्टिकोण को तीन पहलुओं में बांटा- आपसी सम्मान, संवेदनशीलता और हित। 

21 अक्तूबर को, भारत और चीन की सेनाओं ने डेमचोक और देपसांग क्षेत्रों से सैनिकों की वापसी पूरी कर ली। जयशंकर ने यह भी कहा कि द्विपक्षीय संबंधों को समझने से हमें पता चलेगा कि ये दोनों देशों और वैश्विक व्यवस्था के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं। 

इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में अमेरिका-चीन के बदलते रुख का भी उल्लेख किया
उन्होंने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में अमेरिका और चीन के बदलते रुख का भी उल्लेख किया और कहा कि यह भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति का विस्तार है, जो शुरू में आसियान पर केंद्रित थी। उन्होंने कहा कि यह जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ गहरे जुड़ाव को भी दर्शाता है। विदेश मंत्री जयशंकर ने क्वाड समूह की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि इसने जलवायु, आपूर्ति श्रृंखला और समुद्री सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति की है। 

आईएमईसी एक नया लॉजिस्टिक टेम्पलेट पेश करता है: जयशंकर
जयशंकर ने कहा कि भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा (आईएमईसी) एक नया लॉजिस्टिक टेम्पलेट पेश करता है। उन्होंने बताया कि पिछले दशक में भारत ने विभिन्न मुद्दों पर कई देशों के साथ लगभग 40 सहयोगी प्रयास किए हैं, जो भारत की रणनीतिक प्राथमिकताओं को बनाए रखते हैं।

Leave a Reply

Next Post

​"राहुल गांधी और इंडी के लोग अस्थिर गठबंधन के नेता", विजय सिन्हा का आरोप- मूड के हिसाब से बदलते हैं किरदार

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव पटना 19 जनवरी 2025। बिहार के उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता विजय कुमार सिन्हा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और इंडी के लोग अस्थिर गठबंधन के अस्थिर चित्त के नेता हैं, जो मूड के […]

You May Like

सैफ अली खान पर हमले के बाद करीना कपूर का बड़ा खुलासा: आरोपी बहुत एग्रेसिव था, स्टाफ डर कर 12वीं मंजिल पर भागा.......|....30 दिनों में दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा को मिलेगा नया अध्यक्ष, रेस में इन नेताओं के नाम....|....ग्रामीण इलाकों की योजनाओं पर व्यय बढ़ा सकती है सरकार, जीडीपी वृद्धि दर से कम रहेगी खर्च दर....|....अमेरिका में बंद हुआ टिकटॉक, प्रतिबंध के बाद प्ले स्टोर से भी हटाया गया एप, समझौते की कोशिश जारी....|....प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ को एकता और समता का प्रतीक बताया, कहा- यहां कोई भेदभाव नहीं....|....मुम्बई पुलिस ने तेज की जांच, संदिग्ध युवक को अपने साथ जल्द लेकर जाएगी टीम....|....आरजी कर मामला: अदालत ने आरोपी संजय रॉय को दोषी करार दिया, कल सुनाई जाएगी सजा....|....पीएम मोदी का पहला इंटरनेशनल पॉडकास्ट फरवरी में होगा, लेक्स फ्रिडमैन से करेंगे बातचीत....|....​"राहुल गांधी और इंडी के लोग अस्थिर गठबंधन के नेता", विजय सिन्हा का आरोप- मूड के हिसाब से बदलते हैं किरदार....|....जयशंकर ने भारत-चीन संबंधों पर चर्चा की, कहा- बीजिंग की बढ़ती ताकतों के लिए तैयार रहना होगा