SL vs IND: भारत की निगाह विश्व कप पर, आज से टी-20 का घमासान, धवन के धुरंधर तैयार

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

कोलंबो 25 जुलाई 2021। भारत और श्रीलंका के बीच रविवार से टी-20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला रात आठ बजे से शुरू होगा। वन-डे सीरीज जीतकर टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं। शिखर धवन की अगुवाई में तीन मैचों की वन-डे सीरीज में श्रीलंका को 2-1 से हराया। मगर आखिरी वन-डे में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका ने तीसरे व आखिरी मुकाबले में भारत को तीन विकेट से हराया। हालांकि, अब टी-20 की बारी है। भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आता है।

 वरुण चक्रवर्ती का डेब्यू

पहले टी-20 में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को डेब्यू का मौका मिल सकता है। चक्रवर्ती ने आईपीएल में अपनी काबिलियत का नमूना पेश कर चुके हैं। इसके अलावा पहले कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान शिखर धवन कई और खिलाड़ियों को आजमाना चाहेंगे। इसके अलावा देवदत्त पडीक्कल और ऋतुराज गायकवाड़ में से भी किसी को डेब्यू का मौका मिल सकता है। दोनों ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया था। वरुण चक्रवर्ती की खासियत यह है कि अलग-अलग अंदाज में गेंदबाजी कर लेते हैं, जैसे ऑफ ब्रेक, कैरम बॉल आदि। उन्हें आईपीएल में ऐसा करते हुए देखा गया है। मालूम हो कि वह खराब फिटनेस और चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाए थे और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी नहीं खेले थे।

विश्व कप के लिहाज से सीरीज अहम

वहीं, ईशान किशन और संजू सैमसन दोनों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा पांड्या ब्रदर्स का चयन लगभग तय माना जा रहा है। बता दें कि इससाल होने वाले टी-20 विश्व के लिहाज से यह सीरीज अहम मानी जा रही है। उधर, आखिरी वन-डे में भारत को तीन विकेटसे हराने के बाद श्रीलंका का भी मनोबल बढ़ा होगा। नए कप्तान दासुन शनाका अपने खिलाड़ियों में जीत का जज्बा भरने की कोशिश कर रहे हैं। टीम में भानुका राजपक्षा, चमिका करुणारत्ने और अविष्का फर्नांडो जैसे अच्छे बल्लेबाज हैं, जिससे श्रीलंका भारतीय टीम को कड़ी चुनौती दे सकता है।

टीमें इस प्रकार हैं :

भारत: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडीक्कल,ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नीतीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, कृष्णप्पा गौतम, कुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया।

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षा, पथुम निसंका, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, आशेन बंडारा, मिनोड भानुका, लाहिरु उदारा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, बिनुरा फर्नांडो, दुष्मंथा संदाकन, अकिला धनंजय, शिरन फर्नांडो, धनंजय लक्षण, ईशान जयरत्ने, प्रवीण जयविक्रमा, असिथा फर्नांडो, कसुन रजिता, लाहिरु कुमारा, इसुरु उदाना।

Leave a Reply

Next Post

मोबाइल की तरह बदल पाएंगे बिजली कनेक्शन, नया कानून लाने जा रही है मोदी सरकार

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 25 जुलाई 2021। संसद का मानसून सत्र चल रहा है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार मोदी सरकार द्वारा अगले कुछ दिनों में इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल, 2021 को कैबिनेट में मंजूरी के लिए रखा जा सकता है। […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र