इंडिया रिपोर्टर लाइव
रायपुर 09 अक्टूबर 2020। प्रदेश के राजस्व आपदा प्रबंधन तथा वाणिज्यिक कर (पंजीयन एवं मुद्रांक) मंत्री जयसिंह अग्रवाल की अध्यक्षता में आज अंतरविभागीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में भूमि आबंटन संबंधी विभिन्न आवेदनों पर आवश्यक चर्चा उपरांत 8 प्रकरणों को स्वीकृत किया गया। अंतरविभागीय समिति की बैठक में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की सचिव सुश्री रीता शांडिल्य, सचिव आवास एवं पर्यावरण विभाग के विशेष सचिव अंकित आनंद तथा वित्त विभाग की विशेष सचिव श्रीमती शीतल शास्वत वर्मा भी मौजूद थी।