इंडिया रिपोर्टर लाइव
बिलासपुर 20 अक्टूबर 2020। भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा मुस्लिम, ईसाई, सिक्ख, बौद्ध, जैन एवं पारसी अल्पसंख्यक समुदायों के प्रतिभावान विद्यार्थियों से वर्ष 2020-21 के छात्रवृत्ति हेतु आॅनलाईन आवेदन भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, नई दिल्ली की वेबसाइट- www.scholarships.gov.in में 31 अक्टूबर 2020 तक आमंत्रित किये गये है।
प्री-मैट्रिक अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति हेतु कक्षा 1 ली से 10 वी तक के आवेदक जिनकी आय सीमा 1 लाख, पोस्ट मैट्रिक अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति हेतु कक्षा 11 वी से 12 वी तथा महाविद्यालयीन एवं आईटीआई स्तर के आवेदक जिनकी आय सीमा 02 लाख तथा मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति हेतु व्यावसायिक पाठ्यक्रम में अध्ययनरत आवेदक जिनकी आय सीमा 2.5 लाख हो वे आवेदन कर सकते है। कक्षा पहली के विद्यार्थियों को छोड़कर अन्य कक्षाओं के विद्यार्थियों का विगत परीक्षाफल 50 प्रतिषत से अधिक होना चाहिए। आवेदक का स्वंय का बैंक खाता एवं आधार नम्बर होना भी आवष्यक है।