
इंडिया रिपोर्टर लाइव
नई दिल्ली 09 दिसंबर 2024। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चंडीगढ़ के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दमदार प्रदर्शन के साथ टीम इंडिया में वापसी के लिए दावेदारी ठोक दी है। सोमवार को खेले गए मुकाबले में स्टार खिलाड़ी ने न सिर्फ अच्छी गेंदबाजी की बल्कि बल्ले से भी वह चमके। उन्होंने इस दौरान 17 गेंदों का सामना किया और 32* रन बनाए। इसके अलावा अनुभवी गेंदबाज ने अपने चार ओवर के स्पेल में 13 डॉट गेंदें फेंकी।
इस मुकाबले में शमी ने शानदार प्रदर्शन के साथ भारतीय टीम में वापसी के लिए दावेदारी ठोक दी है। उन्होंने 188.23 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 32 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान शमी ने सिर्फ 17 गेंदों का सामना किया। इसके बाद उन्होंने 6.25 के इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की और चंडीगढ़ के अर्सलान खान का विकेट चटकाया।
तीन रन से जीता बंगाल
बंगलूरू में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के तहत बंगाल और चंडीगढ़ का आमना-सामना हुआ। इस दौरान बंगाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 159 रन बनाए। जवाब में चंडीगढ़ 20 ओवर में नौ विकेट पर 156 रन ही बना सकी। इस तरह बंगाल ने यह मुकाबला तीन रन से जीत लिया। बंगाल के लिए सायान घोष ने सर्वाधिक चार विकेट लिए।
एनसीए से मंजूरी मिलने की देरी
यह मुकाबला भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी के नजरिए से बेहद खास है। दरअसल, हाल ही में पीटीआई की एक रिपोर्ट में जानकारी दी गई थी कि शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों में टीम के साथ जुड़ सकते हैं। माना जा रहा है कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) की मेडिकल टीम से फिटनेस मंजूरी मिलना महज एक औपचारिकता है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते दिख सकते हैं शमी!
शमी से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि एनसीए से फिटनेस सर्टिफिकेट जल्द ही मिल जाएगा। न्यूज एजेंसी पीटीआई से सूत्र ने कहा, ‘शमी की किट पहले ही ऑस्ट्रेलिया भेजी जा चुकी है। वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट का अभियान पूरा करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे।’ मालूम हो कि 34 वर्षीय शमी ने पिछले साल वनडे विश्व कप के फाइनल के बाद से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है। उनकी टखने की सर्जरी हुई थी जिस कारण शमी लंबे ब्रेक पर थे।