सनराइजर्स आज लय में लौटने को बेताब, राजस्थान की रहेगी जीत पर नजर

शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 02 मई 2021। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के 28वें मुकाबले में प्वॉइंट टेबल में सबसे निचले पायदान पर मौजूद सनराइजर्स हैदराबाद का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन इस सीजन अबतक काफी निराशाजनक रहा है। हैदराबाद की टीम इस मुकाबले में नए कप्तान केन विलियमसन की अगुवाई में मैदान पर उतरेगी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या विलियमसन टीम के हार के सिलसिले पर ब्रेक लगा पाते हैं या नहीं। वहीं, दूसरी तरफ संजू सैमसन अपनी बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे। 

क्या विलियमसन बदलेंगे हैदराबाद की किस्मत

सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर को कप्तानी से हटाकर केन विलियमसन को टीम की कमान सौंपी है और इसके साथ ही यह भी संकेत दिए हैं कि आने वाले मैचों में वॉर्नर को बेंच पर बैठना पड़ सकता है। ऐसे में जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो टीम की तरफ से ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं। केन विलियमसन ने दो मैचों में बल्ले के साथ अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि, विलियमसन कप्तान के तौर पर इस सीजन जीत के लिए संघर्ष कर रही हैदराबाद की किस्मत पलट पाएंगे या नहीं यह देखने वाली बात होगी। गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है। राशिद खान ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया था। 

राजस्थान के बल्लेबाजों को लेनी होगी जिम्मेदारी

राजस्थान की टीम में विदेशी खिलाड़ियों का अकाल सा पड़ा गया है। टीम के लिए सबसे बड़ी समस्या उनका बैटिंग ऑर्डर रहा है। जोस बटलर का बल्ला उस तरीके से नहीं बोला है, जिसके लिए वह जाने जाते हैं। कप्तान संजू सैमसन ने एक-दो अच्छी पारी खेली है, लेकिन निरंतरता की कमी उनकी बल्लेबाजी में भी रही है। शिवम दुबे ने शुरुआत तो अच्छी की है, पर वह अपनी पारी को तब्दील करने में अबतक नाकाम रहे हैं। आखिरी के ओवरों में रियान पराग, राहुल तेवतिया और क्रिस मौरिस टीम को बड़े टोटल तक पहुंचाने में असफल रहे हैं। गेंदबाजी में मौरिस ने लगातार अंतराल पर टीम को विकेट दिलाए हैं, जबकि चेतन सकारिया ने भी अपनी बॉलिंग से प्रभावित किया है। हालांकि, बीच के ओवरों में स्पिन गेंदबाजी की हुई जमकर पिटाई टीम को हर मैच में महंगी पड़ी है। 

वार्नर का खेलना तय नहीं
अब तक सनराइजर्स की कप्तानी करने वाली डेविड वार्नर ने पिछले मुकाबले में हार के बाद अपनी जिम्मेदारी स्वीकार की थी। उन्होंने अर्धशतक जरूर जमाया था, लेकिन लय में बिल्कुल नहीं थे। सनराइजर्स ने अपनी प्रेस रिलीज में यह कहा है कि राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में टीम के विदेशी खिलाड़ियों के कॉम्बिनेशन में बदलाव किया जाएगा। इसलिए आशंका जताई जा रही है कि खुद वार्नर को बाहर बैठना पड़ सकता है। ऐसा होता है तो उनकी जगह जेसन रॉय को जॉनी बेयरस्टो के साथ ओपनिंग का मौका मिल सकता है।

Leave a Reply

Next Post

फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के लिए अब लद्दाख पहुंचे अमीर खान

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई 02 मई 2021। देश में चल रही कोरोना वायरस की दूसरी लहर का ये सकंट हर किसी पर काफी भारी पड़ रहा है। फिर चाहे आम लोग हो या फिल्मी सितारें ही क्यूं न हो। पिछले कई हफ्तों से देश के कई राज्‍यों में […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र