KKR vs SRH: दो विदेशी कप्तानों की पहली टक्कर आज

indiareporterlive
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

चेन्नै 11 अप्रैल 2021। क्रिकेट की दुनिया में भारत और पाकिस्तान की टक्कर की तरह ही ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की भिड़ंत होती है। दोनों देशों के खिलाड़ी जब किसी सीरीज में आमने-सामने होते हैं तो एक-एक इंच के लिए लड़ाई होती है। इस बार मैदान तो अलग है और टीमें भी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की नहीं हैं लेकिन आमने-सामने होंगे इन्हीं दो पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी देशों के दो खिलाड़ी जो अपनी-अपनी टीमों की अगुआई करते नजर आएंगे।

आईपीएल में दो टीमें ही ऐसी हैं जिनके कप्तान विदेशी हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की कमान ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर के हाथों में है तो कोलकाता की अगुआई इंग्लैंड के विश्व विजेता कप्तान इयोन मॉर्गन कर रहे हैं। मॉर्गन को पिछले सीजन के बीच में ही दिनेश कार्तिक की जगह टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। हालांकि तब तक टीम लगातार हार के बाद जूझ रही थी। ऐसे में मॉर्गन के पास करने के लिए कुछ ज्यादा नहीं था। लेकिन, इस बार उन्हें पहले मैच से ही जिम्मेदारी मिली हुई है। उन्होंने इंग्लैंड को जिस तरह अपनी कुशल कप्तानी से बुलंदियों पर पहुंचाया है ऐसे में कोलकाता को भी उनसे उम्मीदें होंगी। हालांकि वॉर्नर आईपीएल में अपनी कप्तानी का लोहा मनवा चुके हैं। लिहाजा, मॉर्गन के लिए इस मैच में तो कम से कम चुनौतियां आसान नहीं होने वाली है।

चुकाना है बदला
पिछले सीजन यूएई में आयोजित आईपीएल के लीग मुकाबलों के समापन के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइटराइडर्स को रन रेट के आधार पर पछाड़कर प्लेऑफ में जगह पक्की की थी। इस सीजन लीग में आगाज दोनों टीमें आपस में भिड़ कर ही कर रही हैं। लिहाजा, कोलकाता जरूर पिछले सीजन की उस निराशा का बदला चुकता करना चाहेगा तो हैदराबाद की भी कोशिश होगी कि पहले मुकाबले से ही शानदार शुरुआत की जाए जिससे आगे अगर-मगर में फंसने से बचा जाए।

शाकिब से मिलेगी मजबूती
कोलकाता को पिछले सीजन ऑलराउंडर्स की कमी सबसे ज्यादा खली। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर आंद्रे रसेल का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा। गेंद से भी वह कुछ खास नहीं कर सके। बल्कि रसेल पर अत्यधिक भरोसे से टीम को नुकसान ही उठाना पड़ा। लेकिन, टीम ने इस सीजन फिर से शाकिब अल हसन को अपने साथ जोड़ा है जिससे जरूर टीम को कुछ मजबूती मिली। हैदराबाद की टीम में यह जिम्मेदारी विजय शंकर उठा सकते हैं।

जॉनी-डेविड की हिट जोड़ी
जहां तक बल्लेबाजी की बात है तो हैदराबाद के बाद कप्तान वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो के रूप में विस्फोटक ओपनिंग जोड़ी है जो शुरुआती छह ओवरों में तेज गति से रन बनाने में माहिर हैं। मिडिल ऑर्डर में अनुभवी केन विलियमसन, मनीष पांडे और युवा प्रियम गर्ग हैं जो तेजी से रन बनाने में माहिर हैं। जहां तक कोलकाता की बात है तो उसके पास भी शुभमान गिल के रूप में कुशल ओपनर हैं। अब यह देखना रोचक होगा कि गिल के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी राहुल त्रिपाठी को सौंपी जाती है या फिर सुनील नरेन आते हैं। हालांकि नरेन के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह मुश्किल लग रही है। मिडिल ऑर्डर में खुद कप्तान मॉर्गन, कार्तिक, नितीश राणा मोर्चा संभालेंगे।

Leave a Reply

Next Post

नाना कबीर बेदी से लिपट गईं अलाया फर्नीचरवाला, मिला पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव यह मेरी जिंदगी का ऐसा पल है जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती। लेकिन सबसे खास था मेरे प्यारे नाना कबीर बेदी द्वारा मुझे फिल्मफेयर अवार्ड देना। बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी और कबीर बेदी की नातिन अलाया फर्नीचरवाला ने जवानी जानेमन […]

You May Like

कार्तिक आर्यन धर्मा प्रोडक्शंस और महावीर जैन फिल्म्स की ‘नागजिला’ में इच्छाधारी नाग के रूप में नजर आएंगे....|....'विकसित भारत केवल सपना नहीं, एक साझा राष्ट्रीय मिशन है', अमेरिका में बोलीं वित्त मंत्री....|....नई दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के साथ सीएम विष्णुदेव साय की बैठक: नक्सल मामले पर बनी विशेष रणनीति....|....मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को भेजा समन, 27 अप्रैल को पेश होने का आदेश....|....40 साल बाद जेद्दा में पीएम मोदी की ऐतिहासिक यात्रा, भारत-सऊदी में होंगे 6 बड़े समझौते....|....पोप फ्रांसिस के निधन पर भारत में तीन दिन का राजकीय शोक, गृह मंत्रालय ने की घोषणा....|....अपने सबसे बड़े प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ पर आमिर ने दी बड़ी अपडेट, जानें कब फ्लोर पर आएगी फिल्म....|....'शुभमन गिल में महान कप्तान बनने के सभी गुण मौजूद', राशिद खान ने गुजरात टाइटंस के कैप्टन की तारीफ की....|....एक राष्ट्र-एक चुनाव पर JPC की बैठक आज, सात घंटे चलेगी; पहला सत्र सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश के साथ....|....10 राज्यों में अगले पांच दिन तक तेज लू; पश्चिम से लेकर पूर्वोत्तर तक तूफान-बारिश के साथ गिरेंगे ओले