इंडिया रिपोर्टर लाइव
यह मेरी जिंदगी का ऐसा पल है जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती। लेकिन सबसे खास था मेरे प्यारे नाना कबीर बेदी द्वारा मुझे फिल्मफेयर अवार्ड देना। बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी और कबीर बेदी की नातिन अलाया फर्नीचरवाला ने जवानी जानेमन फिल्म से बॉलिवुड में शानदार डेब्यू किया है। इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान और तब्बू भी नजर आए थे। बीती रात मुंबई में 66वें फिल्मफेयर अवॉर्ड शो का आयोजन किया गया था। जिसमें अलाया को बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड से नवाजा गया।
नाना कबीर बेदी से ऑवार्ड लेने के बाद इमोशनल हो गई अलाया फर्नीचरवाला
अवार्ड मिलने के बाद अलाया ने खुशी जाहिर करते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अवार्ड के दौरान सबसे खास पलों का जिक्र किया। आपको बता दें कि अलाया सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी ग्लैमरस फोटो और वीडियो फैन्स के बीच शेयर करती रहती हैं। अलाया ने फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड मिलने के बाद वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- यह मेरी जिंदगी का ऐसा पल है जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती। लेकिन सबसे खास था मेरे प्यारे नाना कबीर बेदी द्वारा मुझे फिल्मफेयर अवार्ड देना।
ET से खास बातचीत में अलाया ने बताया कि नाना कबीर बेदी से मैंने अपनी जिंदगी का पहला अवार्ड लिया। इससे खास और कुछ नहीं हो सकता। यह मेरे लिए एक सपने जैसा था, मैंने इसकी कल्पना भी नहीं की थी। नाना के चेहरे पर साफी दिखाई दे रहा था कि वह मुझ पर कितना प्राउड कर रहे हैं। उस समय मेरे अंदर काफी कुछ चल रहा था। मैं जब स्टेज पर थैंक्यू स्पीच दे रही थी तब मैंने देखा मेरे नानाजी मुझे एकदम शांत भाव से देख रहे थे।