यूपी चुनावः दूसरे चरण में अहम है मुस्लिम वोट बैंक, भाजपा को महिलाओं से उम्मीद!

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

लखनऊ 14 फरवरी 2022। उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में जिन 55 सीटों पर मतदान हो रहा है, उसमें मुस्लिम वोट काफी अहम है। दूसरे चरण में नौ जिलों में वोट डाले जा रहे हैं। सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल, बदायूं, रामपुर, बरेली औऱ शाहजहांपुर की ये 55 सीटें सभी दलों के लिए काफी मायने रखती हैं। इन नौ जिलों में से अगर बदायूं और शाहजहांपुर को छोड़ दें तो बाकी जिलों में 35 से 50 फीसदी तक मुस्लम आबादी है। ऐसे में भाजपा को अगर  उम्मीद है तो मुस्लिम महिलाओं से है।

भाजपा को मुस्लिम महिलाओं के वोट की आस
भाजपा दावा करती रही है कि राज्य में पांच साल के शासनकाल में उसने कानून व्यवस्था में सुधार किए हैं। इसके अलावा किसानों को गन्ने का भुगतान तेजी से हो रहा है। दूसरी ओर चुनाव से पहले तालिबान का नाम लेकर भी काफी सियासत की गई। सहारनपुर में एक एंटी टेररिजम स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया गया था। वहीं भाजपा ने मुस्लिम महिलाओं को भी प्रभावित करने की पूरी कोशिश की। तीन तलाक के खिलाफ कानून को लेकर यह बताने की कोशिश की गई कि भाजपा सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाया है। ऐसे में भाजपा को मुस्लिम वोटों में बिखराव की आस है।

अखिलेश ने अपना सेफ रास्ता
सहारनपु में प्रधानमंत्री मोदी की रैली में बार बार इस बात का जिक्र किया गया। वहीं अखिलेश यादव ने इस बार दूसरा रास्ता चुना है। उन्होंने मुसलमानों को लेकर कोई बयान नहीं दिया। उन्होंने सहारनपुर में छोटे उद्योगों और शिल्पकारों को बढ़ावा देने की बात जरूर कही थी। 

2017 में क्या हुआ था?
पिछले विधानसभा चुनाव में इन 55 सीटों में से 33 सीटों पर भाजपा को जीत हासिल हुई थी। वहीं सपा को 15 औऱ कांग्रेस को दो सीटों पर ही जीत मिली। कुल मिलाकर विपक्षी गठबंधन को 17 सीटें मिलीं जिसमें से जीतने वाले 11 मुस्लिम उम्मीदवार थे। इसको देखते हुए इस बार सपा-आरएलडी गठबंधन ने भी ज्यादा मुस्लिम उम्मीदवार उतारे हैं। 

दूसरे चरण में जिन जिलों में चुनाव हो रहा है उनमें दो जिले ऐसे हैं जिसमें आधी से अधिक मुस्लिम आबादी है। मुरादाबाद में कुल 50.80 फीसदी मुस्लिम हैं तो वहीं रामपुर में 50.57 फीसदी मुसलमान हैं। इसके अलावा सहारनपुर में 41 तो बिजनौर में 43 फीसदी मुस्लिम आबादी है। अमरोहा में भी 40 प्रतिशत मुसलमान हैं। इन जिलों में जो भी पार्टी बढ़त हासिल करेगी उसके लिए आगे का मुकाबला थोड़ा आसान हो सकता है। 

Leave a Reply

Next Post

पुलवामा हमले की बरसी : नितिन गडकरी ने शहीदों को किया नमन, कहा- उनका बलिदान देश नहीं भूलेगा

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 14 फरवरी 2022। 14 फरवरी का दिन जम्मू-कश्मीर की एक दुखद घटना के साथ दर्ज है. तीन बरस बीतें, लेकिन उस घटना के जख्म आज तक हरे हैं, जब आतंकवादियों ने इस दिन को देश के सुरक्षाकर्मियों पर कायराना हमला किया था. 14 […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र