रायपुर और भिलाई मिले मंकीपॉक्स के 2 संदिग्ध मरीज, सैंपल जांच के लिए पुणे भेजा गया, स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

रायपुर 27 जुलाई 2022 । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और इस्पात नगरी भिलाई में मंकीपॉक्स के 2 संदिग्ध मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। छत्तीसगढ़ में अभी मंकीपॉक्स  जांच की सुविधा नहीं है। स्वास्थ्य विभाग ने उनका सैंपल लेकर जांच के लिए पुणे भेजा है। रायपुर के आंबेडकर अस्पताल में भर्ती 14 साल का बालक कांकेर जिले का निवासी है। उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। वहीं भिलाई का संदिग्ध मरीज हाल में ओमान से लौटा है। वह कोविड पॉजीटिव भी निकला है। मंकीपॉक्स के संभावित खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। सैंपलों की रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। 

मंगलवार को रायपुर और भिलाई में एक-एक संदिग्ध मरीज मिले हैं, जिसमें मंकीपॉक्स के लक्षण हैं। रायपुर में मिला बच्चा बच्चा कांकेर जिले के एक गांव का है। उसे त्वचा रोग के इलाज के लिए डॉ. भीमराव आंबेडकर अस्पताल लाया गया था। मंकीपॉक्स के लक्षण दिखने पर डॉक्टरों ने बच्चे को आइसोलेट कर दिया है। उसके सैंपल को जांच के लिए पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजा गया है। डाक्टरों ने बच्चे की ट्रैवल हिस्ट्री जांची है। वह प्रदेश से बाहर नहीं गया। किशोर पुरानी बस्ती इलाके में रहता था, उसके साथ कुछ और बच्चे रहते हैं, जिनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। 

ओमान से लौटा है भिलाई का संदिग्ध मरीज 

दुर्ग जिले के जुनवानी भिलाई में भी मंकीपॉक्स का एक संदिग्ध मरीज मिला है। मरीज के शरीर में लाल दाने व सूजन की शिकायत है, जिसके बाद उसने शंकराचार्य हॉस्पिटल में सोमवार को टेस्ट कराया गया था। संदिग्ध मरीज हाल में ओमान से लौटा है। वह कोविड पॉजीटिव निकला है। डॉक्टरों का कहना है कि सैंपल पुणे भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चलेगा। राज्य नोडल अधिकारी इंट्रीग्रेटेड डिसिज सर्विलेंस प्रोग्राम डॉ. धमेद्र गहवई का कहना है कि प्रिकॉशन के तौर पर मरीज को आइसोलेशन में रखा गया है। पुणे से सैंपल की जांच रिपोर्ट आएगी। तब तक पूरी एहतियात बरती जाएगी।

मंकीपॉक्स के लक्षण और सावधानियां 

डॉक्टरों के मुताबिक मंकीपॉक्स वायरल बीमारी है। मरीज के पूरे शरीर या कुछ हिस्से में चेचक जैसी फुंसियां निकल आती हैं। इनकी वजह से संक्रमण फैलने की आशंका ज्यादा रहती है। मंकीपॉक्स के प्रमुख लक्षण तेज बुखार, मांसपेशी में दर्द, त्वचा पर चकत्ते, थकावट, गले में खराश, खांसी होती है। किसी भी उम्र वालों को बीमारी हो सकती है। कोरोना संक्रमण से बचाव की गाइडलाइंस भी इस बीमारी से बचने का तरीका है। कोरोना संक्रमण की तरह इसे फैलने से रोकने पीपीई किट और मास्क उपयोग करें। शारीरिक दूरी का पालन करें। हाथ साफ रखें। बार-बार आंख-नाक, कान, चेहरे को न छुएं।

Leave a Reply

Next Post

कोरोना के 640 नए मरीज मिले, एक की मौत, पॉजिटिविटी दर 5% से ऊपर, 10.25 लाख ने लगवाए प्रिकॉशन डोज

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव रायपुर 27 जुलाई 2022 । छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है। मंगलवार को प्रदेश में 640 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3919 पहुंच गई है। सबसे ज्यादा 742 रायपुर […]

You May Like

कार्तिक आर्यन धर्मा प्रोडक्शंस और महावीर जैन फिल्म्स की ‘नागजिला’ में इच्छाधारी नाग के रूप में नजर आएंगे....|....'विकसित भारत केवल सपना नहीं, एक साझा राष्ट्रीय मिशन है', अमेरिका में बोलीं वित्त मंत्री....|....नई दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के साथ सीएम विष्णुदेव साय की बैठक: नक्सल मामले पर बनी विशेष रणनीति....|....मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को भेजा समन, 27 अप्रैल को पेश होने का आदेश....|....40 साल बाद जेद्दा में पीएम मोदी की ऐतिहासिक यात्रा, भारत-सऊदी में होंगे 6 बड़े समझौते....|....पोप फ्रांसिस के निधन पर भारत में तीन दिन का राजकीय शोक, गृह मंत्रालय ने की घोषणा....|....अपने सबसे बड़े प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ पर आमिर ने दी बड़ी अपडेट, जानें कब फ्लोर पर आएगी फिल्म....|....'शुभमन गिल में महान कप्तान बनने के सभी गुण मौजूद', राशिद खान ने गुजरात टाइटंस के कैप्टन की तारीफ की....|....एक राष्ट्र-एक चुनाव पर JPC की बैठक आज, सात घंटे चलेगी; पहला सत्र सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश के साथ....|....10 राज्यों में अगले पांच दिन तक तेज लू; पश्चिम से लेकर पूर्वोत्तर तक तूफान-बारिश के साथ गिरेंगे ओले