कोरोना के 640 नए मरीज मिले, एक की मौत, पॉजिटिविटी दर 5% से ऊपर, 10.25 लाख ने लगवाए प्रिकॉशन डोज

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

रायपुर 27 जुलाई 2022 । छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है। मंगलवार को प्रदेश में 640 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3919 पहुंच गई है। सबसे ज्यादा 742 रायपुर व 528 एक्टिव केस दुर्ग जिले में हैं। कोरोना से दुर्ग जिले में 1 की मौत भी हुई है। राज्य शासन ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य की सीमाओं और सभी एयरपोर्ट पर कोविड जांच अनिवार्य किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 10 दिनों में 10.25 लाख लोगों को  कोरोना से बचाव के लिए प्रिकॉशन डोज लगाए गए हैं।  

राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के मुताबिक मंगलवार को 12 हजार 394 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 640 नए संक्रमित मिले हैं। रायपुर में जिले में सबसे ज्यादा 224 मरीजों की पुष्टि हुई है। पिछले 24 घंटे में 596 लोगों ने होम आइसोलेशन पूरा किया है। वहीं 14 लोग हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 5.16% है। छत्तीसगढ़ में कोरोना से अब तक 14 हजार 59 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं अब तक 11 लाख 63 हजार 771 लोग संक्रमित हो चुके हैं। पूरे प्रदेश में दुर्ग, रायपुर व राजनांदगांव जिले में सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। 

प्रदेश के इन जिलों में मिले कोरोना के मरीज
24 घंटे में प्रदेश के 26 जिलों में कोरोना के 640 नए मरीज मिले हैं। रायपुर जिले में 224, दुर्ग में 55, राजनांदगांव में 47, बिलासपुर में 36, महासमुंद में 35, बलौदाबाजार में 33, कोरबा में 26, जशपुर में 25, धमतरी व बालोद में 22-22, बस्तर में 20, बेमेतरा में 14, कबीरधाम में 11, जांजगीर-चांपा व रायगढ़ में 10-10, कांकेर व सरगुजा में 9-9, कोरिया में 7, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 6, बलरामपुर व सूरजपुर में 5-5, मुंगेली में 3, दंतेवाड़ा व कोंडागांव में 2-2, गरियाबंद व बीजापुर में 1-1 मरीज मिले हैं। राज्य नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष मिश्रा ने कहा कि सावधानी जरूरी है। सभी कोविड गाइडलाइंस का पालन करें। मास्क का उपयोग करें और लक्षण होने पर टेस्ट जरूर करा लें।

10 दिनों में 16.25 लाख ने लगवाए प्रिकॉशन डोज 
प्रदेश में पिछले 10 दिनों (15 से 24 जुलाई) में कोरोना से बचाव के लिए 16 लाख 25 हजार 792 लोगों ने प्रिकॉशन डोज लगवाए हैं। राज्य के 24 लाख 95 हजार 168 लोगों ने (24 जुलाई तक) प्रिकॉशन डोज लगवा लिए हैं। कोविड वैक्सीनेशन अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश में 18 वर्ष से 59 वर्ष के लोगों को सरकारी कोविड वैक्सीनेशन सेंटरों पर निःशुल्क प्रिकॉशन डोज लगाए जा रहे हैं। कोविड वैक्सीनेशन अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश में इस अभियान के अंतर्गत 18 साल से अधिक उम्र के 1 करोड़ 70 लाख पात्र लोगों को निःशुल्क प्रिकॉशन डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

Leave a Reply

Next Post

धनंजय डिसिल्वा ने श्रीलंका के लिए ठोका दमदार शतक, दूसरे टेस्ट मैच में बढ़ाईं पाकिस्तान की मुश्किलें

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव कोलंबो 27 जुलाई 2022 । श्रीलंका के मध्य क्रम के बल्लेबाज धनंजय डिसिल्वा ने गाले के मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ दमदार शतक जड़ा। दो मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में धनंजय डिसिल्वा के बल्ले से शतक निकला और इस शतकीय पारी ने […]

You May Like

'भारतीय सेना के पांच बहादुर जवानों की शहादत पर दुख हुआ', लद्दाख हादसे पर बोले राजनाथ सिंह....|....उन्नाव में बड़ा सड़क हादसा; ओवरटेक करते समय रोडवेज बस और ऑटो में जोरदार भिड़ंत, 3 लोगों की मौत, तीन घायल....|....चीन में भारतीय युवक का अपहरण, 1 करोड़ फिरौती न मिलने पर चौथी मंजिल से फैंक कर की हत्या....|....भारतीय महिला टीम ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया सबसे बड़ा स्कोर, ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ा....|....नकली शराब से मौतों के बाद जागी स्टालिन सरकार, नियम और कड़े करने के लिए संशोधन विधेयक पेश किया....|....आतंक के खिलाफ जंग में भारत का कद बढ़ा, एफएटीएफ ने रेगुलर फॉलोअप वाले टॉप-5 देशों में किया शुमार....|....चीन और फिलिपींस के समुद्री विवाद पर बोला भारत; कहा- बलपूर्वक स्थिति बदलने का विरोध करते हैं....|....रूस के साथ जंग खत्म करने को तैयार यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की, बोले- एक बड़ी योजना पर चल रहा काम....|....एक छोटी सी लापरवाही ने लील ली छह जिंदगियां, मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा....|....आतिशी के खिलाफ मानहानि का मामला, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुईं; अब 23 जुलाई को होगी सुनवाई