शनिवार सुबह करीब 4 बजे लगे भूकंप के झटके: दहशत में लोग घरों से बाहर निकले

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 21 दिसंबर 2024। शनिवार सुबह नेपाल एक बार फिर भूकंप के झटकों से हिल उठा। सुबह करीब 4 बजे आए इस भूकंप ने जुम्ला जिले में लोगों को घरों से बाहर निकलने पर मजबूर कर दिया। नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी (NCS) और यूनाइटेड स्टेट्स ज्योलॉजिकल सर्वे (USGS) ने पुष्टि की है कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 मापी गई और इसका केंद्र धरती के भीतर 10 किलोमीटर गहराई पर था। हालांकि भूकंप से किसी बड़े जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन लोगों में डर का माहौल है। नेपाल में भूकंप की त्रासदी पहले भी लोगों के लिए विनाशकारी साबित हुई है। साल 2023 में आए एक भयानक भूकंप ने 70 से अधिक जानें ली थीं।

ज़िम्बाब्वे में भी महसूस किए गए झटके
भूकंप की घटनाएं बीते शुक्रवार को ज़िम्बाब्वे में भी देखने को मिलीं। भारतीय समयानुसार दोपहर 12:41 बजे करिबा से 22 किलोमीटर दूर दक्षिण-पूर्व में 4.9 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। हालांकि इस घटना में भी कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन डर के कारण लोग घरों से बाहर निकल आए।

वानुआतु में भीषण तबाही
इससे पहले प्रशांत महासागर के देश वानुआतु में आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई। रिक्टर स्केल पर 7.3 तीव्रता के इस भूकंप ने 14 लोगों की जान ले ली और 3 लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए। 80 द्वीपों वाले इस देश में घर और सरकारी कार्यालय बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए। अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और न्यूजीलैंड की एंबेसी के कार्यालयों को भी नुकसान पहुंचा। इस भूकंप के भयानक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिन्हें देखकर किसी का भी दिल दहल जाए। भूकंप की लगातार हो रही घटनाएं यह याद दिलाती हैं कि प्रकृति के सामने इंसान कितना असहाय हो सकता है। भले ही आधुनिक तकनीक से पहले से चेतावनी दी जा सकती है, लेकिन इससे होने वाले नुकसान को पूरी तरह रोका नहीं जा सकता।

Leave a Reply

Next Post

आंबेडकर पर शाह के बयान के विरोध में बसपा, 24 दिसंबर को करेगी देशव्यापी आंदोलन

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव लखनऊ 21 दिसंबर 2024। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर को लेकर संसद में जो बयान दिया है उससे सर्वसमाज के लोग काफी उद्वेलित और आक्रोशित हैं और पार्टी शाह के […]

You May Like

दुनिया के हालात बदलेंगे यूपी के डिफेंस सेक्टर की तस्वीर, 25 हजार करोड़ के रक्षा उत्पादों का होगा निर्यात....|....फिल्म के प्रमोशन में अक्षय कुमार ने फैंस से की अपील, बोले- ‘केसरी 2’ का ना करें अपमान, फोन रखें दूर....|....'भाजपा समाज को बांट रही, हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे', मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बैठक में ममता....|....ड्रग्स का उत्पादन, वितरण और उपभोग पर कड़ी नजर, इन दवा दुकानों की सूची गृह सचिव को उपलब्ध कराने का आदेश....|...."झारखंड कल्याण की चिंता छोड़ परिवार कल्याण पर सिमटा JMM महाधिवेशन", प्रतुल शाहदेव का हमला....|....रोहित शर्मा को लेकर आई बड़ी खबर, एमसीए ने लिया बड़ा फैसला....|....यात्रा में घोड़ा-खच्चर बीमार हुए तो होंगे क्वारंटीन, कोटमा और फाटा में स्थापित किए गए सेंटर....|....'सभी याद रखें सोनिया-राहुल जमानत पर बाहर', नेशनल हेराल्ड केस में भाजपा का हमला, ममता को भी सुनाई खरी-खरी....|....नए वक्फ कानून पर सुनवाई आज; मंत्री रिजिजू बोले- भरोसा है, अदालत विधायी मामले में दखल नहीं देगी....|....'पाकिस्तान ने तालिबान पर दोहरा चरित्र अपनाया, आतंकवाद पर अपने ही जाल में फंसा', जयशंकर की खरी-खरी