
इंडिया रिपोर्टर लाइव
बिलासपुर 16 दिसम्बर 2021 । हसनैन रब्बानी गणतंत्र दिवस परेड 2022 में पूरे छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व नई दिल्ली में करेगा हसनैन रब्बानी अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबंधित जमुना प्रसाद वर्मा स्नातकोत्तर कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय बिलासपुर में बी. कॉम अंतिम वर्ष का छात्र है और राष्ट्रीय योजना का स्वयं सेवक है। हसनैन ने गणतंत्रता दिवस परेड शिविर 2022 में अपना चयन कराकर पूरे राज्य को गौरान्वित किया है। इसके चयन से कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मनोज सिन्हा, जिला संगठक डॉ. संजय तिवारी, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ज्योतिरानी सिंह एवं दोनों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. के.. के सिन्हा और डॉ. रंजू गुप्ता प्रसन्ना है और उन्होने अपनी ओर से छात्र को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की है। इसके अलावा इस चयन से विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में हर्ष व्याप्त है।