
इंडिया रिपोर्टर लाइव
कोलकाता 19 अप्रैल 2022। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में एक भाजपा कार्यकर्ता का शव पेड़ से लटकता पाया गया है। बीरभूम के मल्लापुर थाने के तहत आने वाले बरोतुरी इलाके में भाजपा वर्कर पूर्णचंद्र नाग का शव पेड़ पर लटका पाया गया। ग्रामीणों का कहना है कि नाग की हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाया गया है। भाजपा की ओर से इस हत्या के लिए टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया गया है। ऐसे में राज्य में एक बार फिर से राजनीतिक तनाव का माहौल पैदा हो सकता है।