‘उत्तराखंड में इसी माह लागू होगा समान नागरिक संहिता कानून, विधेयक तैयार’, बरेली में बोले सीएम धामी

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

बरेली 09 जनवरी 2025। उत्तराखंड जनकल्याण समिति की ओर से आयोजित उत्तरायणी मेले में शामिल हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि लैंड जेहाद बड़ी समस्या थी इसपर अंकुश के लिए कानून के तहत पांच हजार एकड़ जमीन कब्जामुक्त कराई। वहीं, थूक जेहाद पर भी कार्रवाई की। क्योंकि दुनिया भर में देवभूमि शुद्धता के लिए पहचानी जाती है। लिहाजा थूक जेहाद पर कार्रवाई का नियम बनाया। बाबा साहब ने संविधान के अनुच्छेद 44 में समान नागरिकता कानून का प्रावधान किया था। ताकि प्रदेश और देश ने समान नागरिक कानून संहिता लागू हो। इसका विधेयक उत्तराखंड में तैयार हो गया है और इसी माह यह लागू करने का प्रयास है। देवभूमि से पवित्र नदियों की भांति प्रवाहित होकर यह संहिता देश भर में अपनी पहचान बनाएगा, इसी उम्मीद है।

धर्मांतरण रोधी कानून, दंगा नियंत्रण कानून बनाया, दंगाइयों से वसूलेंगे नुकसान का खर्चा
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड में बड़ी तादाद में धर्मांतरण हो रहा था। लालच देकर। इस पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए धर्मांतरण रोधी कानून बनाया। हल्द्वानी में दंगा भड़का था जिसे देखते हुए दंगा नियंत्रण कानून बनाया। जो दोषी होगा उसी से पूरी वसूली की जाएगी। सख्त नकल कानून नकल रोकने में देश के अन्य प्रदेशों के लिए उदाहरण है। क्योंकि नकलमाफिया के चलते गरीबों को नौकरी नहीं मिल पाती थी। हुनर, बौद्धिकता के बावजूद वे असफल रहते थे। जो भी नकल में संलिप्त थे उन्हें जेल भेजा, सौ नकल माफिया पर कार्रवाई की। नतीजा रहा कि तीन साल में 19 हजार लोगों को नौकरी मिली। जबकि 19 वर्षों में सिर्फ 14 हजार लोगों को नौकरी मिली।

डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए देवभूमि सर्वोत्तम, फिल्म शूटिंग स्थल के तौर पर कर रहे विकास, बना रहे टूरिज्म हब
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बीते वर्ष इन्वेस्टर्स मीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए थे और उन्होंने डेस्टिनेशन वेडिंग के तौर पर उतराखंड आने की अपील लोगों से की थी। लिहाजा इसके विकास का खाका खींचा जा रहा है। इसके।अलावा फिल्म शूटिंग के तौर पर भी क्षेत्र का विकास चल रहा है। प्रदेश में होम स्टे योजना, लखपति दीदी योजना, स्वरोजगार योजना अन्य योजना लागू की है। ताकि बेरोजगारी से निजात मिल सके। कहा कि महिलाएं ऐसे उत्पाद बना रही हैं, जो इंटरनेशनल लेबल के हैं। खिलौने, प्रसाद, कपड़े आदि तैयार कर रहे हैं। हाउस ऑफ हिमालय के तौर पर प्रसिद्द कर रहे हैं। 

हरिद्वार से ऋषिकेश तक बनेगा गंगा कॉरिडोर, ताकि देवभूमि में उमड़ सके भक्ति का सैलाब
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश की सांस्कृतिक विरासत के पुनर्जागरण का यज्ञ शुरू हुआ है। चौतरफा विकास हो रहा है। चाहे काशी कॉरिडोर हो या उज्जैन में। महाकाल लोक या फिर अयोध्या में मंदिर का निर्माण हो। यह आधार है सांस्कृतिक विरासत का। हमारी सरकार उत्तराखंड में विरासत को सहेजने का प्रयास कर रही हैं। जहां एक ओर बाबा केदारनाथ के धाम का निर्माण हो रहा है तो दूसरी ओर हाल में हुए उपचुनाव में बड़ी विजय मिली। उत्तराखंड के बैजनाथ धाम में करोड़ों की लागत से मास्टरप्लान पर कार्य हो रहा है। मानस खण्ड मंदिर माला मिशन के तहत कुमाऊं क्षेत्र के जितने भी पौराणिक मंदिर हैं, उनके सुंदरीकरण, पुनर्निर्माण का कार्य हो रहा है। प्रतिवर्ष चार करोड़ लोग उत्तराखंड कांवड़ लेने या लेकर जाते हैं। 25 वर्षों में संख्या तेजी से बढ़ेगी। गंगा कॉरिडोर हरिद्वार से ऋषिकेश तक बनाने का निर्णय लिया है। ताकि धार्मिक पर्यटन तेजी से बढ़े। मां पूर्णागिरी दर्शन के लिए सर्वाधिक भक्त पहुंचते हैं।

उत्तरायणी मकर संक्रांति की शुभकामना दी, फिर साझा किए मेले से जुड़े विचार
उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों में भी आने कि कोशिश की थी। बचपन में भी यहां आता था। पिछली बार छत्रपाल के चुनाव में आया था। पदाधिकारियों ने अनुरोध किया था तब खुद से वादा किया था कि आना है और बरेली आकर ऐसा लग रहा है कि जैसे उत्तराखंड में ही हूं। मेले सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने का काम करते हैं। पूर्व में मेले ही एक दूसरे से मुलाकात का जरिया बनते थे। तब संचार की व्यवस्था नहीं थी। दुख-सुख साझा करते थे। मेले में लोक कला और प्रतिभा को भी मंच मिलता है। नई पीढ़ी भी जुड़ती है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था, कुटीर उद्योगों को भी लोकल से ग्लोबल होने का मौका मिलता है।

Leave a Reply

Next Post

'विदेश में कोई परेशानी हो तो सरकार पर रख सकते हैं विश्वास', सम्मेलन में बोले जयशंकर

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव भुवनेश्वर 09 जनवरी 2025। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को कहा कि भारत के प्रवासी समुदाय का महत्व हर साल बढ़ता जा रहा है क्योंकि भारत एक वैश्विक कार्यबल बनाने की दिशा में काम कर रहा है। जयशंकर प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में भारतीय प्रवासियों […]

You May Like

'विदेश में कोई परेशानी हो तो सरकार पर रख सकते हैं विश्वास', सम्मेलन में बोले जयशंकर....|.... 'उत्तराखंड में इसी माह लागू होगा समान नागरिक संहिता कानून, विधेयक तैयार', बरेली में बोले सीएम धामी....|....खुद की टीम हार रही और भारत को सलाह दे रहे! पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा- आकिब से सीखें गंभीर....|....कोयला खदान में फंसे श्रमिकों को बचाने की कवायद तेज, महाराष्ट्र से मंगाया गया उच्च क्षमता का मोटर पंप....|....शंभू बॉर्डर पर किसान ने निगला सल्फास, अस्पताल में तोड़ा दम, तीन दिन पहले मोर्चे में आया था रेशम....|....उमर अब्दुल्ला बोले- ...तो बंद कर दो विपक्षी गठबंधन इंडिया, न नेतृत्व और न ही एजेंडे को लेकर स्पष्टता....|....केंद्रीय बजट में बिहार को मिल सकती है बड़ी सौगात, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिले संजय झा, इन मुद्दों पर हुई चर्चा....|....'दिल्ली के जाट समुदाय को ओबीसी लिस्ट में शामिल करें', केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखी चिट्ठी....|....1978 में हुए सांप्रदायिक दंगों की जांच पर शासन गंभीर, एक हफ्ते में रिपोर्ट पेश करने का आदेश जारी....|....श्रीलंकाई दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का एलान, 22 महीने बाद कमान संभालेंगे स्टीव स्मिथ