इंडिया रिपोर्टर लाइव
रायपुर 30 नवम्बर 2020। राज्य शासन द्वारा अमिताभ जैन का मुख्य सचिव के पद पर पदस्थापना का आदेश आज यहां मंत्रालय से जारी कर दिया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य शासन राजेन्द्र प्रसाद मण्डल मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण कर 30 नवम्बर 2020 (अपरान्ह) से सेवानिवृत्त होने के फलस्वरूप होने वाले रिक्त पद पर अमिताभ जैन अपर मुख्य सचिव वित्त तथा अतिरिक्त प्रभार अपर मुख्य सचिव जल संसाधन विभाग को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के पद पर पदस्थ करता है।