कानून के शासन का करो सम्मान, उइगुर मुस्लिमों पर चीन को 43 देशों ने दिखाया आईना

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 22 अक्टूबर 2021। चीन के शिनजियांग में उइगर मुसलमानों के खिलाफ अत्याचार को लेकर दुनियाभर के 43 देशों ने ड्रैगन को फटकार लगाई है। संयुक्त राष्ट्र के बयान के अनुसार, 43 देशों ने चीन से शिनजियांग में मुस्लिम उइगर समुदाय के प्रति ‘कानून के शासन का पूर्ण सम्मान सुनिश्चित करने’ का आह्वान किया। हालांकि, बीजिंग ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई। संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ-साथ कई यूरोपीय और एशियाई सदस्य देशों और अन्य द्वारा हस्ताक्षरित घोषणा में चीन पर उइगरों के खिलाफ मानवाधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगाया गया, जिसमें यातना, जबरन नसबंदी और जबरन गायब कर देना शामिल है।

संयुक्त राष्ट्र में फ्रांस द्वारा पढ़े गए एक संयुक्त बयान में देशों ने कहा कि हम चीन से स्वतंत्र पर्यवेक्षकों के लिए शिनजियांग में तत्काल, सार्थक और मुक्त पहुंच की अनुमति देने का आह्वान करते हैं, जिसमें मानवाधिकार के लिए संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त और उनका कार्यालय भी शामिल है। हम विशेष रूप से शिनजियांग में उइगर स्वायत्त क्षेत्र की स्थिति के बारे में चिंतित हैं। बयान में विश्वसनीय रिपोर्टों का हवाला देते हुए कहा गया कि रिपोर्ट ‘राजनीतिक पुनर्शिक्षा’ शिविरों के एक बड़े नेटवर्क के अस्तित्व की ओर इशारा करता है, जहां एक लाख से अधिक लोगों को मनमाने ढंग से हिरासत में लिया गया है। 

बीजिंग ने लंबे समय से शिनजियांग में उइगर मुसलमानों पर अत्याचार के आरोपों का खंडन किया है, जहां विशेषज्ञों का अनुमान है कि शिविरों में दस लाख से अधिक लोग कैद हैं। संयुक्त राष्ट्र में चीन के राजदूत झांग जून ने गुरुवार को इन आरोपों को झूठा और चीन को चोट पहुंचाने की साजिश करार दिया। चीनी राजदूत ने कहा कि शिनजियांग को विकास पसंद है और लोग हर दिन खुद को मुक्त कर रहे हैं और लोगों को प्रगति पर गर्व है। एक ओर झांग ने मीडिया को बताया कि चीन इस क्षेत्र में फ्रेंडली यात्रा की मेजबानी करने को तैयार है, मगर वह संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयुक्त द्वारा जांच के लिए सहमत नहीं है। चीन ने वाशिंगटन, पेरिस और लंदन के पा मानवाधिकार का भयानक रिकॉर्ड होने का आरोप लगाया।

मीडिया को दिए एक बयान में बीजिंग ने अमेरिका पर मूल अमेरिकियों के खिलाफ अत्याचार का आरोप लगाया और फ्रांस पर अपने पूर्व उपनिवेशों में “मानवता के खिलाफ अपराध” करने का आरोप लगाया। बता दें कि चीन पर आरोप है कि वह उइगर मुसलमानों को शिनजियांग क्षेत्र से हटाने के लिए जबरन सेना का प्रयोग कर रहा है। राजनयिकों के अनुसार, चीन ने संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों पर घोषणाओं का समर्थन नहीं करने के लिए दबाव बढ़ा दिया है।

Leave a Reply

Next Post

SC का सरकार से सवाल; EWS और OBC के लिए 8 लाख की एक समान आय सीमा कैसे तय की?

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 22 अक्टूबर 2021। मेडिकल टेस्ट नीट के ऑल इंडिया कोटा में ईडब्ल्यूएस कोटे में आरक्षण की सुविधा लेने के लिए लगाई गई शर्त आठ लाख रुपये की वार्षिक आय पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र