केजरीवाल ने भाजपा पर लगाया आरोप, पूर्वांचलियों की तुलना बांग्लादेशियों से करने का आरोप

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 23 दिसंबर 2024। दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले सियासी माहौल गरमाता जा रहा है। आम आदमी पार्टी (AAP) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने संसद में पूर्वांचली समाज के खिलाफ बहुत ही गलत बयान दिया। केजरीवाल ने नड्डा पर आरोप लगाया कि उन्होंने पूर्वांचली समाज के लोगों को रोहिंग्या, बांग्लादेशी और घुसपैठियों से तुलना की थी। इसके अलावा, केजरीवाल ने दावा किया कि भाजपा के कार्यकर्ता फॉर्म भरकर पूर्वांचली समाज के लोगों के नाम कटवा रहे हैं, जिससे उनकी नागरिकता और वोटर कार्ड छीनने की साजिश रची जा रही है।

भाजपा का रवैया पूर्वांचलियों के खिलाफ
अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह पूर्वांचली समाज को एक साजिश के तहत निशाना बना रही है। उन्होंने कहा कि यह आरोप लगाने वाला बयान नड्डा ने सदन में दिया था, जहां उन्होंने स्पष्ट रूप से यह कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता पूर्वांचल समाज के लोगों के नाम कटवा रहे हैं, और उन्हें बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं की तरह देखा जा रहा है। केजरीवाल ने नड्डा के उस बयान का वीडियो भी सार्वजनिक किया, जिसमें उन्होंने पूर्वांचली लोगों के खिलाफ यह आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। केजरीवाल ने कहा, “हम इसके खिलाफ कड़ी निंदा करते हैं। यह पूरे पूर्वांचल समाज के खिलाफ एक बड़ी साजिश है। जो लोग 40 साल से दिल्ली में रहकर यहां की धरती को अपना घर मानते हैं, उनके साथ ऐसा भेदभाव क्यों?” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा जानबूझकर पूर्वांचली लोगों का नाम कटवाकर उनकी नागरिकता और उनके अधिकार छीनने की कोशिश कर रही है। 

साजिश की परतें उजागर करती केजरीवाल की बातें
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि भाजपा का मकसद दिल्ली के पूर्वांचली वोटर्स को टारगेट करना है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने पूर्वांचल समाज के लोगों के वोट कटवाने के लिए एक साजिश रची है। इस साजिश का खुलासा करते हुए केजरीवाल ने शाहदरा के 11,000 वोटर्स की लिस्ट सार्वजनिक की, जिनके नाम भाजपा द्वारा चुनाव आयोग से कटवाए जाने की कोशिश की गई थी। इसके अलावा, केजरीवाल ने 14 विधानसभा क्षेत्रों की सूची भी सामने रखी, जहां भाजपा ने पूर्वांचल समाज के वोटरों के नाम कटवाने के लिए कोशिशें की हैं। उन्होंने कहा, “भाजपा ने दिल्ली के अंदर पूर्वांचल समाज को पूरी तरह से उजाड़ने का प्लान तैयार किया है। हम यह स्वीकार नहीं करेंगे। दिल्ली में हम पूर्वांचल समाज को सम्मान देने और उन्हें बसाने का काम कर रहे हैं।”

पूर्वांचल समाज को सम्मान देने का दावा
केजरीवाल ने इस अवसर पर यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार बनने के बाद दिल्ली के पूर्वांचल समाज के लोगों को सम्मान देने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने दिल्ली में पूर्वांचल समाज के लोगों के लिए कई योजनाएं बनाई हैं, जो उन्हें विकास के रास्ते पर आगे बढ़ने का अवसर देती हैं। इसके विपरीत, भाजपा ने कभी भी इस समाज के हित में कोई ठोस कदम नहीं उठाए।

क्या है भाजपा का पक्ष?
बीजेपी ने अभी तक इस आरोप पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन पार्टी ने पहले भी आम आदमी पार्टी और केजरीवाल पर आरोप लगाए हैं कि वे दिल्ली की सियासत में ध्यान भटकाने के लिए मुद्दों को घुमा फिरा कर पेश करते हैं। बीजेपी के नेता अक्सर आरोप लगाते हैं कि केजरीवाल अपनी असफलताओं से ध्यान हटाने के लिए ऐसी बयानबाजी करते हैं।

Leave a Reply

Next Post

देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 23 दिसंबर 2024। देशभर में आज 45 जगहों पर रोज़गार मेला लगने वाला है। पीएम मोदी इस मेले में 71000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे, हालांकि ये अपॉइनमेंट लेटर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मिलेंगे। वहीं पीएम मोदी इस अवसर पर उपस्थित युवाओं को संबोधित […]

You May Like

दुनिया के हालात बदलेंगे यूपी के डिफेंस सेक्टर की तस्वीर, 25 हजार करोड़ के रक्षा उत्पादों का होगा निर्यात....|....फिल्म के प्रमोशन में अक्षय कुमार ने फैंस से की अपील, बोले- ‘केसरी 2’ का ना करें अपमान, फोन रखें दूर....|....'भाजपा समाज को बांट रही, हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे', मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बैठक में ममता....|....ड्रग्स का उत्पादन, वितरण और उपभोग पर कड़ी नजर, इन दवा दुकानों की सूची गृह सचिव को उपलब्ध कराने का आदेश....|...."झारखंड कल्याण की चिंता छोड़ परिवार कल्याण पर सिमटा JMM महाधिवेशन", प्रतुल शाहदेव का हमला....|....रोहित शर्मा को लेकर आई बड़ी खबर, एमसीए ने लिया बड़ा फैसला....|....यात्रा में घोड़ा-खच्चर बीमार हुए तो होंगे क्वारंटीन, कोटमा और फाटा में स्थापित किए गए सेंटर....|....'सभी याद रखें सोनिया-राहुल जमानत पर बाहर', नेशनल हेराल्ड केस में भाजपा का हमला, ममता को भी सुनाई खरी-खरी....|....नए वक्फ कानून पर सुनवाई आज; मंत्री रिजिजू बोले- भरोसा है, अदालत विधायी मामले में दखल नहीं देगी....|....'पाकिस्तान ने तालिबान पर दोहरा चरित्र अपनाया, आतंकवाद पर अपने ही जाल में फंसा', जयशंकर की खरी-खरी