केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 24 दिसंबर 2024। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि भारत की खुफिया ब्यूरो (आईबी) को अपनी सुरक्षा की परिभाषा को व्यापक बनाना होगा और भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहना होगा। शाह दिल्ली में 37वें ‘खुफिया ब्यूरो शताब्दी अक्षय निधि व्याख्यान को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर शाह ने कहा कि आईबी को एक अत्याधुनिक खुफिया एजेंसी बनने के लिए खुद को तैयार करना होगा और इसके लिए युवा अधिकारियों को आगे आकर जिम्मेदारी निभानी होगी। गृह मंत्री ने कहा कि आज के दौरा में सुरक्षा की परिभाषा केवल सीमाओं और नागरिकों की रक्षा तक सीमित नहीं रह सकती। उन्होंने कहा, आज संप्रभुता की परिभाषा केवल भौगोलिक सीमाओं तक नहीं है। अगर हम नवाचार, तकनीकी, अर्थव्यवस्था, संसाधनों और अनुसंधान व विकास की प्रक्रियाओं को संप्रुभता की परिभाषा में शामिल नहीं करेंगे, तो हम अपने देश की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकते। 

गृह मंत्री ने यह भी कहा कि एक कंप्यूटर के क्लिक से किसी भी देश के महत्वपूर्ण डिजिटल ढांचे को नुकसान पहुंचाया जा सकता है। इसलिए खुफिया ब्यूरो को सुरक्षा की परिभाषा का विस्तार करना होगा। 

शाह ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), मशीन लर्निंग (एमएल) और साइबर स्पेस जैसे क्षेत्रों में तेजी आ रहे बदलावों पर सतर्कता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि अब केवल शारीरिक नुकसान पहुंचाने वाली राष्ट्र विरोधी ताकतों से सतर्क रहना ही पर्याप्त नहीं है। अब सुरक्षा की निगरानी को एक नया रूप देना होगा, जो इन नई तकनीकियों और खतरों से निपट सके। 

‘मजबूत रणनीति, तकनीकी संसाधन और तत्परता की जरूरत’
अमित शाह ने यह भी कहा कि हमें गलत सूचना, अफवाहों और फर्जी खबरों के प्रसार को पूरी तरह से रोकने के लिए एक मजबूत रणनीति, तकनीकी संसाधन और तत्परता की जरूरत है। उन्होंने कहा, इन समस्याओं से निपटने के लिए एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र तैयार करना जरूरी है। इसके लिए हमें पूरी तरह से तैयार रहना होगा। 

‘दुनिया की तीसरी सबसे बढ़ी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत’
गृह मंत्री ने स्पष्ट किया कि आने वाले समय में आईबी के लिए आश्यक तकनीकी संसाधन और तैयारी का जिम्मा युवा अधिकारियों पर होगा। उन्होंने कहा कि 2027 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा और ऐसे में खतरे बढ़ेंगे, जिससे निपटने के लिए एक मजबूत ढांचे की आवश्यकता होगी। 

‘खतरों का मुकाबला करने के लिए बनाना होगा रोडमैप’
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुसार 2047 तक भारत को पूरी तरह से विकसित देश बनाने के लिए हमें सभी संभावित खतरों को पहचान कर उनका मुकाबला करने के लिए एक व्यापक रोडमैप तैयार करन होगा। उन्होंने भारत में आतंकवाद, नक्सलवाद, उग्रवाद, मादक पदार्थों की तस्करी और अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई में बीते दस वर्षों में मोदी सरकार में प्राप्त सफलताओं का जिक्र किया। 

‘सूचना योद्धाओं पर चुनौतियों से निपटने का जिम्मा’
शाह ने कहा, आज देश में विभाजनकारी ताकतें सक्रिय हैं, जो नई तकनीकों का उपयोग कर समाज के सामाजिक ताने-बाने को तोड़ने की कोशिश करती हैं। इन चुनौतियों से निपटने का जिम्मा अब देश के सूचना योद्धाओं पर है। गृह मंत्री ने भरोसा जताया कि देश की सुरक्षा एजेंसियों ने जैसे अब तक सभी चुनौतियों का सामना किया है, वैसे ही भविष्य में आने वाले खतरों से निपटने के लिए पूरी तत्परता और सतर्कता से काम करेंगी। 

Leave a Reply

Next Post

ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 24 दिसंबर 2024। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र के ठाणे में 55 लाख रुपये कीमत का एक फ्लैट जब्त किया है। यह फ्लैट ठाणे के पश्चिम इलाके में स्थित नियोपोलिस […]

You May Like

बांग्लादेश की शेख हसीना को प्रत्यर्पित करने की मांग पर भारत ने दिखाया कड़ा रुख....|....ईडी ने दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर पर की बड़ी कार्रवाई, जब्त किया ठाणे का फ्लैट....|....केंद्रीय गृहमंत्री बोले- सुरक्षा ढांचे को मजबूत करे आईबी, भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहे....|....इस बार गणतंत्र नहीं, वीर बाल दिवस पर मिलेगा बहादुर बच्चों को पुरस्कार; राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित....|....वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर राज्यों से सुझाव लेगी संयुक्त संसदीय समिति, 26-27 दिसंबर को होगी अहम बैठक....|....संभल, वाराणसी के बाद जौनपुर में मंदिर विवाद, शाही पुल की दीवार के अंदर मां काली की मूर्ति होने का दावा....|....सीएम आतिशी के सामने होंगी अलका!... 28 सीटों पर बनी बात; आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट....|....विष्णु के सुशासन में महिलाओं को मिल रहा सम्मानः विधायक अमर अग्रवाल ....|....तेलुगु फिल्म से डेब्यू करेंगी आयरा बंसल ....|....देश के 45 शहरों में रोज़गार मेला, पीएम मोदी 71000 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र