‘पर्याप्त धन के बिना विकासशील देशों के लिए लक्ष्य पूरा करना मुश्किल’, जलवायु वित्त पर भारत का दो टूक

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 04 अप्रैल 2025। भारत शुरुआत से ही विकासशील देशों के जलवायु लक्ष्य को पूरा करने के लिए पर्याप्त धन की मांग कर रहा है। इसी बीच एक बार फिर भारत ने गुरुवार को ब्राजील के ब्रासीलिया में हो रही ब्रिक्स पर्यावरण मंत्रियो की बैठक में इस बात को दोहराया। जहां भारत ने कहा कि विकसित देशों से पर्याप्त धन के बिना विकासशील देशों द्वारा जलवायु लक्ष्यों को पूरा करना मुश्किल होगा।    

बैठक में भारत ने समानता का किया पुरजोर समर्थन
भारत ने कहा कि इस साल होने वाले संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन की सफलता इस बात पर निर्भर करेगी कि विकसित देश अपनी जलवायु वित्तीय प्रतिबद्धताओं को पूरा करते हैं या नहीं। साथ ही भारत ने इस मौके पर जोर देकर कहा कि विकासशील देशों को विकसित देशों से वित्तीय और तकनीकी सहायता मिलनी चाहिए, ताकि वे जलवायु परिवर्तन से मुकाबला करने के लिए प्रभावी कदम उठा सकें।

वर्तमान लक्ष्य विकासशील देशों के लिए पर्याप्त नहीं
भारत ने उदाहरण देते हुए कहा कि जलवायु वित्त पर जो नया लक्ष्य प्रस्तावित किया गया है, वह जरूरी 1.3 ट्रिलियन डॉलर से बहुत कम है। साथ ही ये भी कहा कि  2035 तक प्रति वर्ष 300 बिलियन डॉलर का लक्ष्य विकासशील देशों के लिए पर्याप्त नहीं है, और इससे जलवायु कार्रवाई के लिए वित्त की कमी बनी रहेगी।

2025 जलवायु अनुकूलन के लिए खास
भारत ने यह भी कहा कि 2025 जलवायु अनुकूलन और लचीलेपन के लिए महत्वपूर्ण वर्ष है और इसे ध्यान में रखते हुए ब्रिक्स देशों को मिलकर काम करना चाहिए। भारत ने COP30 सम्मेलन में अनुकूलन और लचीलेपन पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया। साथ ही कहा कि यह सम्मेलन जलवायु वार्ता में सार्थक बदलाव लाने का एक बड़ा अवसर हो सकता है।

इसके अलावा भारत ने इस बैठक में यह भी बताया कि जलवायु अनुकूलन के प्रयासों और जो जरूरतें हैं, उनके बीच एक बड़ा अंतर है। भारत ने कहा कि COP30 का मुख्य उद्देश्य वैश्विक अनुकूलन लक्ष्य के लिए एक स्पष्ट रोडमैप बनाना होगा, जो उचित कार्यान्वयन और पर्याप्त संसाधनों से समर्थित हो।

Leave a Reply

Next Post

केकेआर की जीत के बाद रहाणे ने गेंदबाजों की तारीफ की, एसआरएच के कप्तान ने इन पर फोड़ा हार का ठीकरा

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव नई दिल्ली 04 अप्रैल 2025। आईपीएल 2025 के 15वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रन से हरा दिया। इस जीत के बाद केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे काफी खुश नजर आए। उन्होंने अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की। वहीं, सनराइजर्स […]

You May Like

सीएम रेखा गुप्ता का बयान: महिलाओं को 2500 रुपये देने के लिए पूरी प्रक्रिया की जरूरत....|....आरएसएस को हराना कांग्रेस का शेख चिल्ली का सपना मात्र है - रामेश्वर शर्मा....|....मणिपुर में सुरक्षा बलों की कार्रवाई: दो जिलों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद, उग्रवादी गिरफ्तार....|....'इंडिया आज पहले से ज्यादा भारत बन चुका, पुनर्जीवित हो रहीं परंपराएं', एस जयशंकर का बयान....|....तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण: अमित शाह बोले- ये मोदी सरकार की बड़ी सफलता, कांग्रेस पर भी साधा निशाना....|....अपनी ही पार्टी में घिरे ट्रंप, कर कटौती वाले बजट ढांचे पर मतदान हुआ स्थगित, कई सांसद कर रहे विरोध....|....आर्चर की 147 की रफ्तार की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए गिल, फैंस ने किया ट्रोल; पराग के आउट होने पर विवाद....|....टैरिफ वॉर के बीच भारत के लिए राहत भरी खबर, ट्रंप के साथी बोले- व्यापार वार्ता में वह सबसे आगे....|....विनेश फोगाट ने बताया अपना फैसला: सरकारी नाैकरी, चार करोड़ नगद और प्लॉट में से एक अवाॅर्ड चुनना था, भेजी चिट्ठी....|....पप्पू को पांच गोली मारीं...मन न भरा तो 200 डंडे भी मारे, पोस्टमार्टम में दिखी बर्बरता