तीसरे मोर्चे की तैयारी में जुटे ओमप्रकाश चौटाला, पिता देवीलाल की जयंती पर कर सकते हैं बड़ा ऐलान

Indiareporter Live
शेयर करे

इंडिया रिपोर्टर लाइव

नई दिल्ली 25 अगस्त 2021। इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) के मुखिया ओम प्रकाश चौटाला रिहाई के बाद से न सिर्फ राजनीति में सक्रिय हो गए हैं, बल्कि तीसरा मोर्चा बनाने की तैयारियों में जुट गए हैं। आईएनएलडी सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि अगले महीने एक गैर-भाजपा और गैर-कांग्रेसी तीसरे मोर्चे की घोषणा की जाएगी। बता दें कि इंडियन नेशनल लोकदल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला हाल ही में 2000 में गैर कानूनी तरीके से 3,206 जूनियर बेसिक शिक्षकों की भर्ती के मामले में जेल से रिहा हुए हैं।

ओम प्रकाश चौटाला ने कहा, ’25 सितंबर को मेरे पिता चौधरी देवीलाल जी की जयंती है। इस मौके पर हम जींद में एक रैली का आयोजन कर रहे हैं। मैंने पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा जी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव जी और केसी त्यागी जी से मुलाकात की है। मैं सभी विपक्षी दल के नेताओं से मिलूंगा और उन्हें इस रैली के लिए आमंत्रित करूंगा। हम वहां एक बैठक करेंगे और आगे की राजनीति को लेकर फैसला करेंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि हम वहां एक मजबूत गैर-भाजपा, गैर-कांग्रेसी तीसरे मोर्चे का ऐलान करेंगे।’

दरअसल, जुलाई में तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद से ही ओम प्रकाश चौटाला तीसरे मोर्चे के लिए समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं। चौटाला ने दावा किया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रैली में शामिल होने के लिए सहमत हो गए हैं। उन्होंने कहा वह जींद में रैली में शामिल होंगे। हालांकि, क्या वह हमारे तीसरे मोर्चे को समर्थन देते हैं, यह देखा जाना बाकी है। इसके अलावा, ओम प्रकाश चौटाला ने शरद पवार के उस सुझाव को खारिज कर दिया, जिसमें कहा था कि कांग्रेस को शामिल किए बिना कोई भी विपक्षी मोर्चा संभव नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘लोग कांग्रेस और भाजपा दोनों से नाखुश हैं। उन्हें इन दोनों पार्टियों के अलावा एक विकल्प की जरूरत है। यह हमारे तीसरे मोर्चे द्वारा प्रदान किया जाएगा।

हालांकि, यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपने पिता की जयंती समारोह के लिए कांग्रेस नेताओं से संपर्क करेंगे, चौटाला ने कहा कि अभी तक हमने पार्टी के भीतर आंतरिक रूप से इस पर चर्चा नहीं की है। मैं देखूंगा कि पार्टी क्या फैसला करती है। किसानों के मसले पर मोदी सरकार को घेरते हुए चौटाला ने कहा कि किसान आंदोलन सभी के लिए एक रैली बिंदु बन गया है। चौटाला ने मोदी सरकार की तानाशाही नीतियों” की आलोचना करते हुए कहा कि इसने (किसानों के आंदोलन) लोगों को यह भी बताया है कि यह मोदी सरकार अपने नागरिकों और राजनीतिक सहयोगियों के साथ कितनी क्रूरता से पेश आती है।न

बता दें कि इंडियन नेशनल लोकदल भारतीय जनता पार्टी की एक वक्त सहयोगी थी और साल 2004 में अटल बिहारी वाजपेयी को बिना शर्त अपना समर्थन दिया था। हालांकि, अब इंडियन नेशनल लोकदल का हरियाणा में राजनीतिक महत्व कम गया है। हरियाणा में अभी चुनाव काफी दूर है, लेकिन राज्य में राजनीतिक स्थिरता डगमगाती रहती है। भाजपा की मनोहर लाल खट्टर सरकार जजपा के समर्थन पर टिकी है। किसान आंदोलन के चलते भाजपा व जजपा के बीच तनाव बढ़ा था। भाजपा के भीतर भी उथल पुथल चलती रहती है। गौरतलब है कि ओम प्रकाश चौटाला के सक्रिय राजनीति से हटने के बाद ही भाजपा को राज्य में अपनी जड़ें जमाने का मौका मिला है।

Leave a Reply

Next Post

अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया ने अपने नागरिकों पर जताया खतरे का अंदेशा, काबुल एयरपोर्ट न जाने की दी सलाह

शेयर करे इंडिया रिपोर्टर लाइव काबुल 26 अगस्त 2021। तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में हर दिन के साथ अमेरिका सहित तमाम देशों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। दूसरे देशों के नागरिकों पर खतरा बढ़ता जा रहा है। इसी के मद्देनजर अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया ने अपने नागरिकों […]

You May Like

भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 10 विकेट से हराया, गेंदबाजों ने बरपाया कहर....|....नए मुख्य कोच पर आया बड़ा अपडेट, जय शाह ने बताया कब होगा एलान, सीनियर खिलाड़ियों पर भी कही यह बात....|....लोकसभा में माइक बंद करने के विपक्ष के आरोपों पर भड़के ओम बिरला, तीखा वार कहा- आसन के पास.......|....'आजादी के 77 साल बाद आपराधिक न्याय प्रणाली पूरी तरह से स्वदेशी', नए कानूनों पर अमित शाह का बयान....|....टीम इंडिया पर हुई पैसों की बारिश, इनाम में मिलेंगे 125 करोड़ रुपये, BCCI सचिव जय शाह ने किया ऐलान....|....'INDIA गठबंधन अब ये 'बुलडोजर न्याय' संसदीय प्रणाली पर नहीं चलने देगा', 3 नए आपराधिक कानूनों पर बोले मल्लिकार्जुन खरगे....|....दिल दहला देने वाला वीडियो: लोनावाला में छुट्टियां मनाने आए एक ही परिवार के 5 लोग झरने में बहे, 3 शव बरामद....|....फांसी के फंदे पर झूलती मिली 5 लोगों के परिवार की लाश....|....रोहित शर्मा ने पीएम मोदी को कहा धन्यवाद, भारतीय टीम की जीत पर जताई थी खुशी, फोन पर भी हुई बात....|....संन्यास के बाद दिनेश कार्तिक को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए इस टीम के मेंटर और बल्लेबाजी कोच